भगोड़े मेहुल चोकसी को मिली बड़ी राहत, डोमिनिका सरकार ने केस लिया वापस

भगोड़े मेहुल चोकसी

आरयू वेब टीम। पीएनबी घोटाले का आरोपित और भगोड़े मेहुल चोकसी को डोमिनिका की सरकार ने बड़ी राहत देते हुए देश में अवैध रूप से दाखिल होने का मामला वापस ले लिया है। डोमिनिका की पुलिस ने 2021 में  चौकसी पर अवैध रूप से दाखिल होने का आरोप लगाया गया था। चोकसी ये साबित करने में कामयाब रहा कि उसे एंटीगुआ और बारबुडा से किडनैप करके डोमिनिका लाया गया था।

मेहुल चोकसी ने यह आरोप लगाया था कि उसे उसकी इच्छा के विरुद्ध डोमिनिका लाया गया। चोकसी भारत से फरार होने के बाद 2018 से एंटीगुआ एंड बारबुडा में रह रहा था और अचानक वहां से लापता हो गया था। बाद में उसे अवैध प्रवेश के लिए 23 मई को पड़ोसी देश डोमिनिका में गिरफ्तार किया गया था। मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक में 13,500 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोपित है और भारत की जांच एजेंसियों को उसकी तलाश है।

यह भी पढ़ें- भगोड़े मेहुल चोकसी की जमानत याचिका पर डोमिनिका हाई कोर्ट में सुनवाई 11 जून तक टली

चोकसी ने अपनी दलील में कहा था कि वह एंटीगुआ एंड बारबुडा का नागरिक है जहां उसने अपने प्रत्यर्पण के कदम को चुनौती दी थी। उसने दावा किया कि भारतीय लोगों ने उसे एंटीगुआ एंड बारबुडा से अगवा किया और जबरन डोमिनिका लेकर आए। चोकसी ने दावा किया कि उसने डोमिनिका पुलिस को अपनी परेशानी बतायी थी, लेकिन उन्होंने आरोपों की कोई जांच नहीं की।

यह भी पढ़ें- भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी को झटका, डोमिनिका उच्च न्यायालय ने जमानत देने से किया इनकार