योगी के आश्‍वास पर शिक्षा मित्रों ने स्‍थागित किया प्रदर्शन, कल से जाएंगे पढ़ाने

जज लोया केस
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। 25 जुलाई को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले बाद से प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रहे शिक्षा मित्रों के एक प्रतिनिधि मण्‍डल ने आज मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। करीब तीन घंटे लाल बहादुर शास्‍त्री भवन (एनेक्‍सी) में सीएम के साथ चली बातचीत के बाद शिक्षा मित्रों ने प्रदर्शन स्‍थागित करने का फैसला लिया है। शिक्षा मित्रों ने यह निर्णय मुख्‍यमंत्री के उस आश्‍वासन के बाद लिया, जिसमें योगी आदित्‍यनाथ ने कहा है कि एक हफ्ते के अंदर शिक्षा मित्रों की समस्‍याओं का हल निकाला जाएगा। सीएम के इस आश्‍वासन पर शिक्षा मित्रों ने कल से पढ़ाने का भी निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें- UP के 1.72 लाख शिक्षामित्रों, TET वालों को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने रखी यह शर्त

शिक्षा मित्रों और सीएम के बीच की कड़ी के रूप में बेसिक शिक्षा मंत्री स्‍वतंत्र प्रभार अनुपमा जायसवाल ने भी अहम भूमिका निभाई है। हालांकि तय समय में हल नहीं निकलने पर शिक्षा मित्रों ने दोबारा बड़े पैमाने पर प्रदेश भर में प्रदर्शन की बात भी कही है।

प्रदर्शन
योगी से मिलने एनेक्सी पहुंचा शिक्षा मित्रों का प्रतिनिधि मण्डल। फोटो-आरयू

बेसिक शिक्षामंत्री अनुपमा जायसवाल ने मीडिया से कहा कि मुख्यमंत्री शिक्षा म‌ित्रों के प्रत‌ि संवेदनशील हैं। उनकी समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक लगातार विचार किया जा रहा है, लेकिन इससे पहले शिक्षामित्रों से आग्रह किया गया है क‌ि आंदोलन और प्रदर्शन न करें स्कूलों में जाकर पढ़ाएं।

सीएम से बात के बाद शिक्षामित्रों ने आंदोलन स्थग‌ित कर द‌िया। कल से श‌िक्षाम‌ित्र स्कूलों में पढ़ाएंगे। वहीं आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने कहा कि सरकार पर हमको भरोसा है। वह हम लोगों को निराश नहीं करेगी।

हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि शिक्षा मित्रों के कुछ संगठनों को वार्ता के लिए नहीं आमंत्रित करने पर उन्‍होंने प्रदर्शन स्‍थागित करने से इंकार किया। इस परिस्थितियों में शिक्षा मित्रों का एक वर्ग अपना प्रदर्शन जारी रखेगा।

यह भी पढ़ें- विधान परिषद में हंगामा, बोला विपक्ष शिक्षा मित्रों पर योगी सरकार करा रही बर्बर लाठीचार्ज

प्रदर्शन
प्रतिनिधिमण्डल के साथ वार्ता करते सीएम योगी आदित्यनाथ।

इससे पहले शिक्षामित्रों की सोमवार को अपर मुख्य सचिव राजप्रताप सिंह की अध्यक्षता में गठित कमेटी के साथ हुई मीटिंग बेनतीजा रही थी।

बीटीसी
वहीं दूसरी ओर अपनी मांगों को लेकर हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन करते संघर्ष मोर्चा के सदस्य।

विभाग ने शिक्षा मित्रों को प्रस्ताव दिया था कि जब तक टीईटी उत्तीर्ण कर नियुक्ति नहीं होती शिक्षा मित्र 10 हजार रुपये के मानदेय पर काम करे जिसे शिक्षामित्रों ने मानने से मना कर दिया था। वार्ता के बाद शिक्षामित्रों ने आन्दोलन तेज करने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें- UPSSSC: इंटरव्‍यू बहाली को लेकर स्‍टूडेंटस का CM आवास पर प्रदर्शन

वहीं दूसरी ओर आज 75000 शिक्षकों की नियुक्तियों की मांग को लेकर पिछले एक महीने से धरने पर बैठे टीईटी पास अभ्यार्थियों ने बीजेपी दफ्तर पर प्रदर्शन किया। उनके साथ 2011 के विशिष्ट बीटीसी अभ्यार्थी भी आज शामिल हो गए। पुलिस ने हल्‍का बल प्रयोग कर उन्‍हें खदेड़ दिया। जिससे धरना देने वाले लोगों में पुलिस के साथ ही प्रदेश सरकार के प्रति नाराजगी दिखी। संघर्ष मोर्चा के सदस्‍यों ने आज हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर भी प्रदर्शन किया। बता दें कि विभिन्‍न जनपदों से आए टीईटी पास अभ्यार्थी 28 जून से लक्ष्मण मेला मैदान में धरनारत हैं।