कश्‍मीर के हालात पर बोले केजरीवाल, “लगता है 1990 का दौर आ गया वापस”

1990 का दौर

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग के मामलों में हुई वृद्धि को लेकर आम आदमी पार्टी ने रविवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि ऐसा लगता है 1990 का दौर वापस आ गया है। एक 1990 का दौर था, जब सारा देश कश्मीर को लेकर चिंतित था और अभी सारा देश कश्मीर को लेकर चिंतित है।

केजरीवाल ने कहा कि कश्मीर में जो हो रहा है उसको लेकर हर भारतीय के मन में गुस्सा और चिंता है। कश्मीरी पंडितों को चुन-चुन कर मारा जा रहा है। आज फिर कश्मीरी पंडित अपनी जन्मभूमि छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि पीएम रिलीफ योजना के तहत 4,500 कश्मीरी पंडितो को कश्मीर में बसाया गया और उन्हें नौकरी दी गई, लेकिन उनसे बॉन्ड साइन कराया गया कि तुमको काम कश्मीर में ही करना पड़ेगा। आज कश्मीरी पंडित मांग कर रहे हैं कि ये बॉन्ड खत्म किया जाए।

उन्होंने कहा कि आज हम चार मांग रखते हैं। पहला- भाजपा की केंद्र सरकार देश के सामने कश्मीरी पंडितों, हिंदूओं और फौज की सुरक्षा का प्लान रखें। दूसरा- ये बॉन्ड रद्द किया जाए। तीसरा- कश्मीरी पंडितो की हर मांग पूरी की जाए और चौथी मांग है कि इनको सुरक्षा प्रदान किया जाए।

यह भी पढ़ें- महिला टीचर के बाद कुलगाम में आतंकियों ने बैंक में कर दी मैनेजर की गोली मारकर हत्या

इसी बीच मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि ऐसा लगता है 1990 का दौर वापस आ गया है। एक 1990 का दौर था, जब सारा देश कश्मीर को लेकर चिंतित था और अभी सारा देश कश्मीर को लेकर चिंतित है। इनके पास कोई योजना नहीं है। जब कभी घाटी में कोई हत्या होती है तो मीडिया में आने लगता है कि गृह मंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। कितनी बैठक करोगे। अब एक्शन चाहिए। उन्होंने कहा कि कश्मीर एक्शन मांगता है, भारत एक्शन मांगता है। योजना क्या है आप लोगों के पास, यह बताओ। उन्होंने कहा कि बैठक बहुत हो गई, अब जमीन के ऊपर कुछ एक्शन करके दिखाओ।

यह भी पढ़ें- अब कुलगाम के स्कूल में घुस आतंकियों ने कर दी महिला टीचर की गोली मारकर हत्या