LDA के पूर्व सचिव रामविलास यादव के लखनऊ समेत कई ठिकानों पर विजिलेंस की टीम ने मारा छापा

दिलकश विहार कालॉनी स्थित आइएएस अधिकारी के इस आवास पर भी पड़ा छापा।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सपा के करीबी आइएएस अफसर व लखनऊ विकास प्राधिकरण के पूर्व सचिव रामविलास यादव के लखनऊ स्थित आवास समेत कई ठिकानों पर भी उत्तराखंड की विजिलेंस टीम ने शनिवार को छापेमारी की है। आज आइएएस अधिकारी के लखनऊ, गाजीपुर, देहरादून के टिहरी हाउस समेत सात ठिकानों पर विजलेंस टीम ने एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें- एलडीए के चीफ इंजीनियर पर लगा आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप, लोकायुक्‍त ने मांगा ब्‍यौरा, इंदू शेखर सिंह ने बताई वजह

राजधानी लखनऊ के पुरनिया स्थित दिलकश विहार, रानी कोठी सीतापुर रोड लखनऊ, गुड़म्बा, कुर्सी रोड स्थित जनता विद्यालय में विजलेंस उत्तराखंड ने आज छापेमारी की है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई होना बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि रामविलास यादव पूर्व में लखनऊ में एलडीए के सचिव रह चुके हैं। मौजूदा समय में आइएएस रामविलास यादव ग्राम विकास विभाग उत्तराखंड में सचिव के पद पर तैनात हैं।

यह भी पढ़ें- E-टेंडर की जगह चीफ कार्यालय में सामान्‍य निविदा करा रहा थे LDA के इंजीनियर, पाने के लिए ठेकेदारों में हुई जमकर मारपीट

मिली जानकारी के मुताबिक एक सामाजिक कार्यकर्ता की शिकायत पर यह पूरी जांच हो रही है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से भी इस आईएएस अधिकारी के खिलाफ कुछ मामलों में जांच के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें- आय से अधिक संपत्ति मामले में LDA के पूर्व सचिव राम विलास यादव पर केस दर्ज