एलडीए में नीलामी का क्रम जारी, भूखंडों की बोली लगी साढ़े पांच अरब, CGCT के तीन कॉमर्शियल प्‍लॉट के मिल सकते हैं 240 करोड़

एलडीए

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। दशकों से पड़ी अपनी संपत्तियों को नीलाम करने के लिए प्रयासरत लखनऊ विकास प्राधिकरण में नीलामी का क्रम जारी है। मंगलवार को विभिन्‍न कैटेगरी के करीब ढाई हजार करोड़ के भूखंडों में से 550 करोड़ रुपए के प्‍लॉट की बोली लगी है। अकेले सीजीसीटी स्थित मिक्‍स लैंडयूज के तीन प्‍लॉटों की 80-80 करोड़ कीमत लगाई गयी है। आज जहां कुछ प्‍लॉट की कीमत उनके निर्धारित दाम से कई गुना ज्‍यादा बोली लगी। वहीं बड़ी संख्‍या में ऐसे भी भूखंड रहें जिन्‍हें तय कीमत के आसपास ही बोली लगाने वाले मिले। विभूति खंड के एक प्‍लॉट को छोड़ नीलाम होने वाले किसी भी अन्‍य प्‍लॉट के बेस प्राइस का एलडीए ने खुलासा नहीं किया है।

यह भी पढ़ें- 675 करोड़ में नीलाम हुई LDA की कॉमर्शियल प्रापर्टी, 180 करोड़ में बिका CBD का प्‍लॉट

मंगलवार रात एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी की ओर से जारी बयान के अनुसार विभूति खंड के तीन करोड़ बेस प्राइस वाले एक प्‍लॉट की बोली आठ करोड़ रुपये तक आज लगी है। उपाध्‍यक्ष ने मीडिया को बताया कि इस बार ई-ऑक्शन में सीबीडी योजना स्थित फाइन डाइन के दो प्‍लॉट 12-12 करोड़ में बिके हैं। वहीं गोमती नगर विस्तार में फैसेल्टीज के दो भूखंड दस-दस करोड़ में बिके। इसके अलावा सीजी सिटी में मिश्रित भू-उपयोग के तीन प्‍लॉट 80-80 करोड़ रूपये में बिके हैं।

यह भी पढ़ें- आवंटन के बाद भी प्‍लॉट-फ्लैट समेत LDA की 11 हजार से ज्‍यादा संपत्तियों की नहीं हुई रजिस्‍ट्री, कमिश्‍नर ने लिया एक्‍शन

साथ ही एलडीए के खाते में 550 करोड़ आने की संभावना की सफलता को लेकर इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि ई-ऑक्शन में लगायी गयी व्यावसायिक संपत्तियों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया था, जिससे अधिक संख्या में लोगों को प्रापर्टी के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकी। इसके अलावा संपत्ति खरीदने के इच्छुक लोगों को इंजीनियर व कर्मचारियों ने साइट विजिट भी करायी थी, जिसके बेहतर परिणाम देखने को मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- नौ महीने में अपने 20 में से एक भी प्‍लॉट की फर्जी रजिस्‍ट्री कैंसिल नहीं करा सका एलडीए, ये लापरवाही है या कुछ और…

वीसी ने यह भी बताया कि बोली लगाने वाले सभी सफल आवंटियों को जल्द से जल्द आवंटन पत्र जारी कर दिये जाएंगे। साथ ही आवंटियों द्वारा इन संपत्तियों पर जो भी प्रोजेक्ट लाये जाएंगे, उसके लिए मैप आदि स्वीकृत करने की सभी कार्यवाही सिंगल विन्डो सिस्टम के जरिए की जाएगी।

एक दिन बाद फिर शुरू होगा नीलामी का दौर

अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि ई-ऑक्शन में बोली लगाने वाले जो लोग सफल नहीं हुये, वह निराश न हों। एलडीए फिर से व्यवसायिक संपत्तियों के ई-ऑक्शन के लिए एलडीए कल के बाद 22 फरवरी से पोर्टल खोल देगा। इसके अंतर्गत अगामी चार मार्च तक रजिस्‍ट्रेशन कराया जा सकेगा, जिसके बाद सात मार्च को ई-ऑक्‍शन कर दिया जाएगा।