आरयू वेब टीम।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गुजरात के बाढ़ ग्रस्त इलाको का दौरा करने पहुंचे। बनासकांठा पहुंचने पर राहुल गांधी की कार पर कुछ गुंडों ने पथराव कर दिया। इस हमले में राहुल गांधी की कार के शीशे टूट गए। हालांकि सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी के चलते राहुल को कोई चोट नहीं आई और उन्हें सकुशल दूसरे स्थान पर ले जाया गया।
वहीं हमले के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर कहा कि नरेंद्र मोदी जी के नारों से, काले झंडों से और पत्थरों से हम पीछे हटने वाले नहीं हैं, हम अपनी पूरी ताकत लोगों की मदद करने में लगाएंगे कहा कि वह इन सबसे डरने वाले नहीं है।
यह भी पढ़ें- राहुल का हमला, मोदी और NDA की नीतियों ने जला दिया जम्मू-कश्मीर
दूसरी ओर कांग्रेस ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि यह भाजपा के ‘गुंडों’ की ओर से किया गया है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने सवाल उठाया कि क्या हमारे देश में यह आजादी बची है कि कोई कहीं भी आ जा सके।
यह भी पढ़ें- चीन की गुंडई पर राहुल ने पूछा, चुप क्यों हैं हमारे प्रधानमंत्री
घटना के बारे में बनासकांठा के पुलिस अधीक्षक ने दावा किया कि एक आदमी ने गांधी की कार पर पत्थर फेंक थे। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है।
वहीं हमले से पहले गुजरात के एक कार्यक्रम में कांग्रेस विरोधियों ने राहुल के खिलाफ नारे लगाएं और उन्हें काले झंडे दिखाएं जिसके चलते राहुल ने अपने भाषण को संक्षिप्त करते हुए मंच को बीच में ही छोड़ दिया।