आरयू वेब टीम। देश में अग्निपथ योजना के विरोध के बीच शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि देश की जनता क्या चाहती है, ये बात प्रधानमंत्री नहीं समझते। पीएम मोदी को अपने मित्रों की आवाज के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता। साथ ही राहुल गांधी ने जीएसटी, नोटबंदी, कृषि कानूनों और अब अग्निपथ जैसी योजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें लोगों के कल्याण के लिए पेश किया गया था, लेकिन नागरिकों की ओर से उसे खारिज कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें- अग्निपथ स्कीम के विरोध में तीसरे दिन भी कई प्रदेश में प्रदर्शन-बवाल जारी, यूपी-बिहार में युवाओं ने लगाई ट्रेनों में आग
राहुल गांधी ने आज अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से कहा कि अग्निपथ को युवाओं ने खारिज कर दिया, कृषि कानूनों को किसानों ने खारिज कर दिया। नोटबंदी को अर्थशास्त्रियों ने खारिज कर दिया और जीएसटी को व्यापारियों ने खारिज कर दिया। साथ ही कहा कि देश की जनता क्या चाहती है, ये बात प्रधानमंत्री नहीं समझते क्यूंकि उन्हें अपने ‘मित्रों’ की आवाज के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता।
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी प्रधानमंत्री से इस योजना को वापस लेने की मांग की हैै। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को 24 घंटे के भीतर नई सेना भर्ती योजना के नियमों में बदलाव करना पड़ा, इसका मतलब ये है कि योजना जल्दबाजी में युवाओं पर थोपी गई है।
यह भी पढ़ें- अग्निपथ स्कीम के खिलाफ UP समेत देश के कई राज्यों में बवाल, बिहार में उग्र प्रदर्शन-पथराव व ट्रेन में लगाई आग
प्रियंका गांधी ने ट्वीट में कहा कि नरेंद्र मोदी जी, कृपया इस योजना को तुरंत वापस लें और उनसे वायु सेना में लोगों की भर्ती करने का आग्रह किया, जिसे रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि आयु सीमा में छूट देकर सेना की भर्ती पहले की तरह ही करें। वहीं कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि अग्निपथ योजना के तहत सशस्त्र बलों में शॉर्ट सर्विस भर्ती पर रोक लगाई जाए और इस पर आगे की कार्रवाई करने से पहले विशेषज्ञों के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया जाए।