आरयू ब्यूरो, लखनऊ। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर जारी घमासान के बीच रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अग्निवीरों को भाजपा कार्यालय की सुरक्षा में तैनात करने की बात कह डाली। विजयवर्गीय के इस बयान को लेकर भाजपा सरकार एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गई है। वहीं अपने इस बयान को लेकर कैलाश विजयवर्गीय घिर गए हैं। कांग्रेस, सपा, और आप के साथ ही भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी सवाल उठाए हैं।
प्रधानमंत्री की चुप्पी इस बेइज्जती पर मोहर
राहुल गांधी ने कहा कि जिन्होंने आजादी के 52 सालों तक तिरंगा नहीं फहराया, उनसे जवानों के सम्मान की उम्मीद नहीं की जा सकती। युवा, सेना में भर्ती होने का जज्बा, चौकीदार बन कर भाजपा कार्यालयों की रक्षा करने के लिए नहीं, देश की रक्षा के लिए रखते हैं। प्रधानमंत्री की चुप्पी इस बेइज्जती पर मोहर है।
‘चौकीदारी’ का न्यौता, उसे देने वाले को ही मुबारक
वरुण गांधी ने विजयवर्गीय पर सेवानिवृत्ति के बाद सैनिकों को चौकीदार की नौकरी देने का आरोप लगाया। उन्होंने भाजपा नेता के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि जिस महान सेना की वीर गाथाएं कह सकने में समूचा शब्दकोश असमर्थ हो, जिनके पराक्रम का डंका समस्त विश्व में गुंजायमान हो, उस भारतीय सैनिक को किसी राजनीतिक दफ्तर की ‘चौकीदारी’ करने का न्यौता, उसे देने वाले को ही मुबारक। भारतीय सेना मां भारती की सेवा का माध्यम है, महज एक ‘नौकरी’ नहीं।
युवाओं और सेना के जवानों का मत करो इतना अपमान
वहीं अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ”देश के युवाओं और सेना के जवानों का इतना अपमान मत करो। हमारे देश के युवा दिन-रात मेहनत करके फिजिकल पास करते हैं, टेस्ट पास करते हैं, क्योंकि वो फौज में जाकर पूरा जीवन देश की सेवा करना चाहते हैं, इसलिए नहीं कि वो बीजेपी के दफ्तर के बाहर गार्ड लगना चाहते हैं।”
यह भी पढ़ें- कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान, अगर मुझे BJP ऑफिस में सिक्योरिटी रखना है तो अग्निवीर को दूंगा प्राथमिकता
इसके अलावा समाजवादी पार्टी के डिजिटल मीडिया कोर्डिनेटर मनीष जगन अग्रवाल ने कैलाश विजयवर्गीय का वीडियो शेयर करते हुए कहा, जनता पूछ रही है….अपने होनहार को ‘बल्ला-प्रहार’ का अनुशासनात्मक प्रशिक्षण कहां से दिलवाया था? भाजपा देश के लिए सैन्य बल तैयार कर रही है या अपने कार्यालयों के लिए सिक्योरिटी गार्ड? इस ट्वीट को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी रीट्वीट किया है।
बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में वह पत्रकारों से कहते हैं कि अगर वो पार्टी कार्यालय में सुरक्षा बनाए रखना चाहते हैं तो अग्निवीरों को प्राथमिकता दी जाएगी। वह कहते हैं, ”जब एक अग्निवीर को मिलिट्री की ट्रेनिंग की जाएगी और जब वो चार साल बाद नौकरी छोड़ेंगे तो उन्हें 11 लाख रुपए मिलेंगे। अगर मैं भाजपा कार्यालय की सुरक्षा के लिए नियुक्ति करना चाहता हूं तो मैं अग्निवीरों को प्राथमिकता दूंगा।”