लखनऊ मंडलायुक्‍त का कार्यभार संभालकर बोलीं रोशन जैकब, “ट्रैफिक, सफाई व जनता की समस्‍याओं का निपटारा होंगी प्राथमिकताएं

लखनऊ कमिश्‍नर रोशन जैकब
पदभार संभालती रोशन जैकब।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखनऊ के कमिश्‍नर रतन कुमार तबादले के बाद सोमवार को लखनऊ की नवागत कमिश्‍नर डॉ. रोशन जैकब ने मंडलायुक्‍त कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। रतन कुमार से कमिश्‍नर का चार्ज लेने के बाद 2004 की साफ छवि की आइएएस अफसर रोशन जैकब ने अपनी प्राथमिकताएं बताईं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ कमिश्‍नर रंजन कुमार व एलडीए VC अक्षय त्रिपाठी समेत यूपी में 11 IAS अधिकारियों का तबादला

नवागत कमिश्‍नर ने कहा है कि शहर की ट्रैफिक व सफाई व्‍यवस्‍था बेहतर बनाने के साथ ही जनता की समस्‍याओं का निपटारा और बड़े प्रोजेक्‍ट को समय से पूरा कराना उनकी प्राथमिकताएं होंगी। साथ ही सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यक्रम व योजनाओं की पारदर्शिता,  समयबद्धता बनाए रखने के साथ ही कानून-व्यवस्था व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने भी उनकी प्राथमिकता होगी।

समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का फायदा पहुंचाने का करेंगी प्रयास

रोशन जैकब ने मीडिया से कहा कि शासन की प्राथमिकताओं को तत्परता से लागू कराने व समाज के अंतिम व्यक्ति तक उन योजनाओं का फायदा पहुंचाने का प्रयास करेंगी। इसके साथ ही जनहित के विकास कार्यों गुणवत्‍ता के साथ समय से पूरा कराने पर भी उनका पूरा ध्‍यान रहेगा, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को उसका फायदा मिल सके। जन सेवा के काम को भी वह प्राथमिकता के आधार पर कराएंगी।

यह भी पढ़ें- दिन में हटवाया डेढ़ सौ करोड़ की जमीन से अवैध कब्‍जा, रात में हो गया LDA उपाध्‍यक्ष का ट्रांसफर, भ्रष्‍ट अफसर-इंजीनियरों के कॉकस को खटक रहे थे अक्षय त्रिपाठी
हर क्षेत्र महिलाओं की उपलब्धियों से भरा

वहीं रोशन जैकब ने महिला सुरक्षा को भी अपनी प्राथमिका बताते हुए कहा कि आजकल महिलाएं हर जगह अपना योगदान देकर बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व खेल समेत हर क्षेत्र महिलाओं की उपलब्धियों से भरा है। उन्होंने कोरोना कोविड नियंत्रण का जिम्मा भी बखूबी से निभाया था।

वहीं कमिश्‍नर के साथ ही भूतत्‍व एवं खनिकर्म के सचिव के चार्ज संभालने की बात पर रोशन जैकब ने कहा कि इससे पहले भी वह एक साथ दो विभागों का कार्यभार बेहद अच्छे तरीके से निभा चुकी है।

मातहतों का जाना परिचय, दिए निर्देश

आज चार्ज संभालने के बाद नवागत कमिश्‍नर ने अपने कार्यालय अपने मातहत अ‍फसरों का परिचय जाना। साथ ही निर्देश दिया कि जनपद के सभी अधिकारी व कर्मचारी योजनाओं को समयबद्धता, पादर्शिता व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरी करने में अपनी जिम्‍मेदारी निभाएंगे।

यह भी पढ़ें- एलडीए VC से बोले, “कमिश्‍नर रातों-रात खड़ा नहीं हो जाता निर्माण, अवैध निर्माणकर्ता समेत इंजीनियर व कर्मचारियों पर भी करें कार्रवाई”
कानपुर समेत आधा दर्जन शहरों में रह चुकीं हैं डीएम

बताते चलें कि डॉ. रोशन जैकब 2004 बैच की आइएएस अफसर हैं। वह इससे पहले बस्ती, कानपुर नगर, गोंडा, रायबरेली, बाराबंकी व बुलंदशहर की डीएम भी रह चुकीं हैं। जनता के बीच काम करने का लंबा अ‍नुभव होने के साथ ही रोशन जैकब विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग, नियुक्ति व उद्योग के पद पर भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वर्तमान में लखनऊ कमिश्‍नर के साथ ही सचिव, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म की जिम्‍मेदारी संभालेंगी।