आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। आज लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय में आप की महिला नेता नीलम यादव ने भाजपा के चुनावी नारे को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि बहुत हुई महंगाई की मार, अब बस भी करो मोदी सरकार।
मीडिया से बात करते हुए यूपी महिला विंग की अध्यक्ष नीलम यादव ने नरेंद्र मोदी की कार्यप्रणाली को लेकर कहा है कि “बहुत हुई महंगाई की मार, अब बस भी करों मोदी सरकार। नीलम ने सरकार पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि चारों तरफ सुरसा की तरह महंगाई ने अपना विकराल रुप धारण कर लिया हैं, आम जनता त्राहि-त्राहि करने को मजबूर हैं और मोदी जी चैन की बंशी बजा रहें हैं, उन्हें देश की जनता के तकलीफों से कोई सरोकार नहीं हैं। महंगाई पर लगाम लगाने का जुमला फेंकने वाली सरकार ने गरीबों का जेब काटने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी।
महंगाई की मार संजय सिंह का भाजपा पर निशाना, हिंदुओं को गद्दार कहने वालों को यूपी की सत्ता से बाहर करेगी जनता, सीएम योगी को लेकर भी कहीं ये बातें
हमला जारी रखते हुए महिला नेता ने कहा कि निरंतर फ्लॉप योजनाओं द्वारा देश की जनता को ठगने वाली सरकार ने “उज्ज्वला योजना” में भी कारस्तानी कर दीं। गैस कनेक्शन, सिक्योरिटी मनी आदि का दाम भी बेतहाशा बढ़ा दिया, इससे भी पेट नहीं भरा तो गैस सिलेंडर का दाम मई से अब तक तीन बार बढ़ाया और अब तो एक साथ 50 रुपये बढ़ा कर गृहणियों के पेशानी पर बल डालने का काम किया हैं। स्थिति यह हैं कि घरों में गैस सिलेंडर शो-पीस बनकर रह गया हैं।
प्रेस वार्ता में मौजूद पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनय पटेल ने कहा कि हर साल दो करोड़ रोजगार देने का झूठा वादा करने का नरेंद्र मोदी अधिकार किसने दिया। प्रधानमंत्री ने रोजगार देना तो दूर रोजगार छीनने में नित्य नया कीर्तिमान स्थापित किया हैं। आज जनता के सामने रोजी-रोटी की सबसे बड़ी समस्या है, जबकि नरेंद्र मोदी को चहेते व्यवसायियों की ब्रॉडिंग करने से फुर्सत नहीं है।
आप नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा हैं कि यदि अविलंब नरेंद्र मोदी व योगी अदित्यनाथ मोदी जी और योगी ने महंगाई पर अंकुश नहीं लगाया तो आम आदमी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में एक बड़ा जनांदोलन करेगी। इसके साथ ही शनिवार को बढ़ती महंगाई के विरोध में आप की महिला विंग और पंचायत प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में लखनऊ में जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया जायेगा।