आरयू वेब टीम। भारत में कोरोना के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है। जिसने लोगों की चिंता को और बढ़ा दिया है। देश में 24 घंटों के दौरान करीब 19 हजार मामले पूरे देश से सामने आए हैं, जबकि मौत का आंकड़ा भी चिंताजनक है। वहीं सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन रोगियों की संख्या कुल मामलों की 0.28 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.51 फीसद है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटों में भारत में कोरोना के 18,840 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 43,606,394 हो गई है, जबकि 24 घंटे में कोरोना से 43 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 16,104 संक्रमित ठीक हुए हैं।
आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के 1,25,028 सक्रिय मामले हैं। वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात की जाए तो ये 4.14 फीसदी है। बीते कुछ दिनों कोरोना का आंकड़ा 18 हजार से कम नहीं हो रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,815 नए मामले सामने आये थे, जबकि 38 नये संक्रमितों की मौत हो गई थी। दैनिक संक्रमण दर 4.96 फीसदी और साप्ताहिक संक्रमण दर 4.09 फीसदी हो गया है।
यह भी पढ़ें- देश में बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, एक दिन में मिलें 18,819 संक्रमित, 39 की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार तक देश में कोविड-19 रोधी टीके की 198.51 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।