आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रदेश कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर भाजपा की प्रदेश सरकार पर हमला बोलने के साथ ही गंभीर आरोप लगाए। सपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था सुधारने की बात कहकर सत्ता में आई भाजपा सरकार अब क्या कर रही है। हम पर तो आरोप लगाए जाते थे कि सपाई थाना चला रहे, उन्होंने सवाल उठाया कि अब प्रदेश की कानून-व्यवस्था देखकर योगी आदित्यनाथ बताएं की कौन थाना चला रहा है। जनता बेहद निराश है जबकि अपराधी बेखौफ होकर प्रदेश में घूम रहे है।
वहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि योगी सरकार की कार्यप्रणाली के चलते अब प्रदेश भर के भू-माफियाओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है और भगवा अंगोछे वालों का आतंक प्रदेश में व्याप्त हो गया है।
सपा के पूर्व एमएलसी बुक्कल नवाब पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार ने भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी, लेकिन नवाब साहब तो मंत्री बनने जा रहे है। अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि जिन्हें जेल जाना चाहिए था वह मंत्री बन रहे है।
यह भी पढ़ें- राहुल पर हमले पर बोले अखिलेश, यूपी में ‘बंदूकबाज’ तो गुजरात में हैं ‘पत्थरबाज’
देंगे 1000 कारों का टोल टैक्स
फैजाबाद जाते समय टोल पर बिना टैक्स दिए गुजरने पर अखिलेश यादव ने गलती मानते हुए कहा कि यह गलत हुआ है। उन्होंने कहा टोल वाले तो 200 कार कह रहे है, लेकिन एक हजार कार भी होगी तो उसका भी टोल दिया जाएगा। वह हमें पहले ब्यौरा तो दें।
डॉयल 100 का कर दिया सत्यानाश
वहीं डॉयल 100 की बात करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि हमने इस योजना की शुरूआत की थी तो सबने तारीफ किया था, लेकिन अब डॉयल 100 में लगे पुलिस कर्मियों ने वसूली शुरू कर दी। योगी सरकार ने इसका भी सत्यानाश कर दिया। प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- इस्तीफा दिलाकर नहीं, चुनाव लड़कर विधायक बनें योगी: अखिलेश