आरयू वेब टीम।
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हो रही मौतों का आंकड़ा आज 70 के पार जा पहुंचा। इस बीच दिल को दहला देने वाले इस कांड के बाद विरोधियों के निशाने पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मेडिकल कॉलेज पहुंचे। इस दौरान उनके साथ केंद्र सरकर के स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।
योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से कहा मैं चौथी बार बीआरडी अस्पताल पहुंचा हूं। मुझसे ज्यादा कोई इस समस्या को नहीं समझ सकता है। हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि बच्चों की मौतों के मामले की जांच कराई जाए। चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद हम समीक्षा करेंगे। हम चाहते हैं कोई हड़बड़ी न हो। दोषियों के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि हम उन्हें किसी भी हाल में नहीं बख्शेंगे। बड़ी कार्रवाई होगी सजा भी ऐसी मिलेगी की मिसाल बनेगी।
केंद्र सरकार हमारी हर संभव मदद कर रही है। योगी ने कहा कि गोरखपुर से जुड़े लोग जानते हैं कि हम इन्सेफेलाइटिस के खिलाफ शुरू से लड़ाई लड़ रहे हैं। हमने प्रदेश के 90 लाख बच्चों को वैक्सीन देकर इनसेफ्लाइटिस के खिलाफ लड़ाई को बढ़ाया था। इस दौरान मुख्यमंत्री भावुक भी हो गए।
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मैं चाहता हूं कि आप इलाके के सरकारी अस्पतालों में जाएं और देखें कि इन्सफेलाइटिस से लड़ने के लिए सरकार क्या कर रही है। इस बार क्या इंतजाम किए गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीआरडी हादसे के बारे मीडिया को भी सही पत्रकारिता करने की नसीहत भी दे डाली। एक पत्रकार के सवाल पर असहज हुए सीएम ने कहा कुछ तो शर्म करो।
प्रेस कांफ्रेंस से पहले योगी अस्पताल के वार्डों में भी गए जहां उन्होंने भर्ती मरीजों के साथ ही उनके तीमारदारों से बातचीत कर हाल चाल लिया। उन्होंने मरीजों से डॉक्टरों के व्यवहार से लेकर दवा इलाज के सही समय और ढंग से मिलने पर भी बातचीत की। इसके साथ ही उन्होंने डॉक्टरों से भी जाना कि मरीजों की बेहतरी के लिए और क्या किया जा सकता है।