आरयू वेब टीम। आइपीएल के इतिहास के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना ने मंगलवार को बड़ी घोषणा की। सुरेश ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। रैना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये इसकी जानकारी दी है। जिसके बासे उनके फैंस व क्रिकेट प्रेमी निराश हो गए हैं।
सुरेश रैना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिये संन्यास की जानकारी देते हुए ट्वीट कर कहा, ‘अपने देश और राज्य उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करता हूं। मैं बीसीसीआइ, यूपीसीए, चेन्नई सुपरकिंग्स, राजीव शुक्ला सर और अपने सभी फैंस को धन्यवाद देता हूं कि मेरी क्षमताओं पर अविश्वसनीय भरोसा जताया और समर्थन किया।’
साथ ही सुरेशा रैना ने कहा है कि उन्होंने बीसीसीआई सचिव जय शाह और राजीव शुक्ला को भी अपने फैसले से अवगत करा दिया था। रैना इस समय आइपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर काबिज हैं।
गौरतलब है कि सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। सुरेश रैना ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी के संन्यास की घोषणा के चंद मिनटों बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया था। पता हो कि सुरेश रैना को आइपीएल 2022 मेगा नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। अब अगले साल यूएई और दक्षिण अफ्रीका में दो नई टी20 लीग का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें सुरेश रैना के खेलने की उम्मीद है। कहा जा रहा यही वजह है कि रैना ने घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।
एक रिपोर्ट के मुताबिक रैना ने बीसीसीआइ और यूपीसीए को अपने फैसले से पहले ही अवगत करा दिया था। रैना ने आइपीएल से किनारा करने का फैसला किया। उन्हें राज्य क्रिकेट टीम के लिए और नहीं खेलना है और इसके लिए वह यूपीसीए से एनओसी प्राप्त कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए ईशान-शाहरुख हुए इंडियन टीम में शामिल, BCCI ने किया ऐलान
बीसीसीआइ के नियमों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाला भारतीय क्रिकेटर विदेशी लीग में खेलने के लिए योग्य नहीं है। देश के बाहर की लीग में खेलना है तो क्रिकेटर को आइपीएल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेना होगा। आइपीएल की कई फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स आदि, जिन्होंने यूएई और दक्षिण अफ्रीका में टीमें खरीदी हैं। यह देखना आश्चर्यजनक नहीं होगा कि सीएसके के साथ लंबे समय तक रहे रैना को दक्षिण अफ्रीकी लीग में टीम खरीदे।