आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कल से लगातार हो रही तेज बारिश ने बीती रात तक विकराल रूप धारण कर लिया। अधिकतर इलाकों में पानी भर गया तो जलभराव के चलते कैंट के दिलकुशा इलाकें में दीवार गिरने से तीन मासूमों समेत नौ लोगों की मौत हो गयी। जगह-जगह से घरों व सड़कों पर जलभराव, पेड़-दीवार गिरने की लगातार आ रहीं घटनाओं के बीच लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब भी खुद को घर में नहीं रोक सकीं।
भोर में करीब साढ़े तीन बजे उन्होंने बाहर निकलने का फैसला लिया और सड़कों पर आ गयीं। इसी बीच कई जगाहों पर घुटने तक लगे पानी में कमिश्नर बारिश के बीच ही पैदल चलती नजर आयीं। कुछ जगाहों पर फिसलन व सड़कों में गड्ढों के चलते कमिश्नर को अपनी सैंडल उतारकर हाथ में लेकर खुद को काफी संभलते हुए भी चलना पड़ा। कमिश्नर कैंट हादसे में घायलों का हाल जान घटनास्थल का भी निरीक्षण किया। साथ ही लखनऊ की जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए।
कमिश्नर के एक्शन मोड की जानकारी पाकर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे। जिसके बाद कमिश्नर ने लखनऊ के सभी स्कूलों को बंद कराने का आदेश जारी करवाने के साथ ही खासकर जलकल विभाग और नगर निगम के अफसरों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश देते हुए जल निकासी के बेहतर प्रबंध करने के निर्देश दिए। निचले व जरूरी प्वाइंटों पर पंप लगाकर पानी की निकासी कराने को भी कहा।
यह भी पढ़ें- भारी बारिश के चलते लखनऊ में इंटर तक के सभी स्कूल-कालेज आज बंद
इसके अलावा कैंट की दिलकुशा में दीवार गिरने से नौ लोगों की मौत व दो लोगों के घायल होने की जानकारी पर मंडलायुक्त ने सिविल अस्पताल पहुंच भर्ती घायलों का हाल जाना और डॉक्टरों को बेहतर से बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया। साथ ही कमिश्नर ने घटनास्थल का भी जायजा लिया।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में मूसलाधार बारिश ने मचाया कोहराम, दीवार गिरने से तीन मासूम समेत झोपड़ी में सो रहे नौ लोगों की दर्दनाक मौत, दो भर्ती
इन इलाकों का किया निरीक्षण
रोशन जैकब ने आज तड़के जलभराव की समस्या से ग्रस्त रहने वाले इंजीनियरिंग कॉलेज जानकीपुरम, राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, रिवरफ्रंट कॉलोनी फैजुल्लागंज के गणेश पुरम कॉलोनी शक्ति नगर ढाल, बाढ़ पंपिंग स्टेशन बैरल तीन कुकरेल स्थानो का निरीक्षण कर जलकल विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस दौरान फैजुल्लागंज में नाले के ऊपर अवैध निर्माण देख उन्होंने तत्काल अवैध निर्माण तोड़ने के निर्देश दिए गए औऱ साथ ही साथ बताया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण व अवस्थापना से गोमती नगर ड्रेनेज का काम और फैजुल्लागंज में ड्रेनेज के काम के लिए जो 30 करोड़ रूपए जो स्वीकृत हुए हैं उससे तत्काल काम पूरा करा जनता को समस्या से छुटकारा दिलाएं।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में भारी बारिश को लेकर DM ने जारी की एडवाइजरी, बहुत जरूरी काम हो तभी निकलें घर से बाहर, जर्जर इमारतों से रहें दूर
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को जानकीपुरम-टेढ़ी पुलिया पंपिंग स्टेशन में क्षमता वृद्धि की डीपीआर बनाने के अफसरों को निर्देश दिये और कहा कि ड्रैनेज के जो काम एलडीए द्वारा स्वीकृत है उस काम को तत्काल कराएं।
मण्डलायुक्त ने जानकीपुरम पंपिंग स्टेशन नगर निगम का निरीक्षण किया। जहां कमिश्नर को पांच पंप ही काम करते मिले और पांच पंप और लगाने का अधिकारियों का निर्देश देते हुए कहा कि आज ही पांच नये पंपों की स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
उन्होंने नालों और ड्रैनेज का भी निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि नालों में पड़े पाइप का और चौड़ी करा लिया जाए और साथ ही नालों की सफाई भी कराते रहें। जिससे जलभराव की समस्या न उत्पन्न हो। इसके साथ ही अफसर ये भी सुनिश्चित कराते रहे कि कोई भी पंपिंग स्टेशन बंद न रहे। अंडरग्राउंड ड्रेनेज कल्याणपुर मोड़ का भी निरीक्षण किया गया और संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि राजकीय चिकित्सालय, सीएससी, पीएससी 24 घंटे खुले रहेंगे और हाई अलर्ट पर रहेंगे। जल जनित रोगों के उपचार की व्यवस्था अपने अस्पताल में सुनिश्चित करालें और औषधि इत्यादि की व्यवस्था, रोगी वाहन की व्यवस्था भी सुनिश्चित करा ली जाए।
साथ ही मंडलायुक्त ने मीडिया के माध्यम से लखनऊ वालों से अपील की है कि जनपद में भारी भारिश के चलते कहीं भी कोई दुर्घटना की संभावना हो या घटी है तो टोल फ्री नंबर 1533 या 9151055671/9151055672/9151055673 पर कॉल कर तत्काल सूचना दें।