देश में अब भी कोरोना का खतरा, 24 घंटे में मिले 5,383 संक्रमित

कोरोना वायरस का खतरा

आरयू वेब टीम। भारत में अब भी कोरोना वायरस का खतरा समाप्‍त नहीं हुआ है। नजदीक आते त्योहार के सीजन के बीच लोग एक बार फिर कोविड-19 की अनदेखी करके लापवाही बरत रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर कोरोना महामारी की रफ्तर देखने को मिल रही है। देश में 24 घंटे में कोविड-19 के पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि अब भी कोरोना के एक्टिव केस 45,281 से ज्यादा है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देश में एक दिन में कोविड के 5,383 नए मामले सामने आए, जबकि 20 मरीजों ने कोरोना वायरस की वजह से दम तोड़ दिया है, हालांकि कोविड-19 के सक्रिय केसों में छोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। कोरोना महामारी के एक्टिव केस की संख्या 46,342 से कम होकर 45,281 पहुंच गई है। ऐसे में 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 1,061 की कमी आई है।

यह भी पढ़ें- दोबारा संक्रमित हुए अमिताभ बच्चन ने खुद को बताया हेल्पलेस, लिखा दो टीके व बूस्‍टर डोज के बाद भी हो गया कोरोना

भारत में 5,383 नए केस आने के बाद कोविड के केसों की कुल संख्या 4,45,58,425 हो गई है, जबकि मरने वाले मरीजों की संख्या 5,28,449 पहुंच गई है। एक्टिव केस के कुल मामलों के दस फीसदी हैं, जबकि रिकवरी रेट 98.71 फीसदी है, जोकि बड़ी राहत की बात है।

यह भी पढ़ें- एक दिन में मिले कोरोना के 15 हजार आठ सौ से अधिक संक्रमित, 68 की गई जान