आरयू वेब टीम। महानवमी के मौके पर मंगलवार को जम्मू पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजौरी की जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया है। अमित शाह ने कहा कि गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदाय को आरक्षण दिए जाने की तैयारी है। इसे लेकर कमीशन ने अपनी सिफारिशें भेज दी हैं।
इससे पहले शाह ने पवित्र गुफा में पूजा-अर्चना की और मां भगवती से शांति और समृद्धि की कामना की। दर्शन के बाद अमित शाह ने कहा कि आज महानवमी के पावन पर्व पर माता वैष्णो देवी मंदिर में मां के दर्शन व पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। माता रानी से देश की प्रगति व समृद्धि की प्रार्थना की।
राजौरी की जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए हटने से यहां पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और पहाड़ियों को अपना अधिकार मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदाय के लोगों को यह आरक्षण मिलना है।
तीन परिवारों तक ही सीमित था लोकतंत्र
इस दौरान अमित शाह ने विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधा। गृहमंत्री ने कहा कि पहले सिर्फ प्रदेश में तीन परिवारों तक ही लोकतंत्र सीमित था, लेकिन अब इसमें तीन हजार से अधिक लोग सीधे शामिल हुए हैं। यहां पंचायतों तक लोकतंत्र पहुंचा है।
यह भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा पर हमले से पहले लश्कर के दो आतंकियों को ग्रामीणों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले, भारी मात्रा में हथियार बरामद
शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों ने भ्रष्टाचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। आज मोदी जी पूरे जम्मू-कश्मीर के 27 लाख परिवारों को पांच लाख तक का स्वास्थ्य का पूरा खर्च उठा रहे हैं, 70 साल में इन तीन परिवारों ने दिया क्या?
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने 5 अगस्त 2019 को एक महत्वपूर्ण फैसला दिया और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए को हटा दिया। अगर अनुच्छेद 370 और 35ए नहीं हटता तो क्या जम्मू-कश्मीर में ट्राइबल रिजर्वेशन नहीं मिलता?