महानवमी पर कन्‍या-पूजन कर सीएम योगी ने की लोक कल्‍याण की कामना

योगी कन्‍या पूजन
कन्‍या पूजन करते सीएम योगी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। शारदीय नवरात्रा के महानवमी के मौके पर आज उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर में कन्‍या-पूजन किया। मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में भगवती के नौ स्‍वरूपों की प्रतीक नौ कन्याओं और एक बटुक भैरव के पैर पखारकर पूजा-अर्चना के बाद उन्‍हें भोजन परोसा और अंत में दक्षिणा के साथ उनकी विदाई की।

इस मौके पर सीएम योगी ने ट्विट करते हुए आज कहा है कि पावन शारदीय नवरात्रि के अवसर पर आज महानवमी के दिन गोरखनाथ मंदिर में  कन्या-पूजन कर लोक-कल्याण की कामना की। मां भगवती की कृपा हम सभी पर बनी रहे।

यह भी पढ़ें- ललितपुर-लखनऊ के बाद कानपुर मे काल बनीं ट्रैक्‍टर की सवारी, ट्रॉली पलटने से 26 श्रद्धालुओं की मौत, दर्जनों घायल, हादसे में जान गंवाने वालों में अधिकतर महिलाएं-बच्‍चे

इससे पहले आज योगी ने नौ कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, उन्‍हें चुनरी ओढाई, आरती उतारी, भोजन कराया फिर दक्षिणा और उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया। मंगलवार सुबह कन्या पूजन अनुष्ठान मठ के पहले तल पर स्थित भोजन कक्ष में हुआ।

परंपरागत तरीके से सीएम ने पीतल के परात में, चांदी के लोटे में भरे जल से नौ कुंवारी कन्याओं के पांव धोये। उनके मस्तक पर रोली, चंदन, दही, अक्षत, दूर्वा का तिलक लगाया। चुनरी ओढ़ाकर, उपहार और दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद लिया और आरती उतारी।

यह भी पढ़ें- PFI बैन होने पर सीएम योगी ने कहा, यह नया भारत है, राष्‍ट्र्र की एकता के लिए खतरा बनें संगठन स्‍वीकार नहीं