प्रधानमंत्री मोदी ने एलके आडवाणी को दी जन्‍मदिन की बधाई, कहा आडवाणी जी ने दशकों तक कठिन परिश्रम कर BJP को किया मजबूत

एलके आडवाणी
एलके आडवाणी। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। भारतीय जनता पार्टी के संस्‍थापक लालकृष्ण आडवाणी का आज 92वां जन्मदिन है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने उनके घर पहुंचकर बधाई दी है। इस दौरान मोदी व शाह के साथ बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- आडवाणी-जोशी से मिलने पहुंचें मोदी और अमित शाह, मुलाकात के बाद पीएम ने कहा BJP की सफलता इन जैसे नेताओं की देन

बधाई देने के साथ ही आज नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए एलके आडवाणी को बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्विट कर कहा, श्री लालकृष्ण आडवाणी जी ने दशकों तक कठिन परिश्रम करके बीजेपी को मजबूत किया है। आज अगर हमारी पार्टी देश के प्रभावी राजनीतिक दल के तौर पर उभरी है तो उसके पीछे आडवाणी जी जैसे नेता और कार्यकर्ता हैं।

यह भी पढ़ें- अखिलेश पर BJP का पलटवार, रानीतिक हताशा का परिणाम है योगी सरकार पर लगाएं गए आरोप

पीएम मोदी ने अपने एक अन्‍य ट्विट में कहा कि  लोकसेवा में आडवाणी जी हमेशा मूल्यों के साथ जुड़े रहे। उन्होंने कभी विचारधारा से समझौता नहीं किया है। जब भी लोकतंत्र की रक्षा की बात आई है वह हमेशा सबसे आगे खड़े रहे हैं। मंत्री के रूप में उनकी प्रशासनिक क्षमता की पूरी दुनिया में तारीफ हुई है।