सपा संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव की हालत बनी है चिंताजनक, मेदांता के ICU में डॉक्‍टरों की टीम कर रही देख-रेख

मुलायम सिंह की हालत
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक व यूपी के तीन बार सीएम रह चुके मुलायम सिंह यादव की हालत मंगलवार को भी नाजुक बनी हुई है। गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल के आइसीयू में डॉक्‍टरों की टीम उनकी देख-रेख कर रही है। मंगलवार को हेल्‍थ बुलेटिन जारी कर मेदांता की ओर से बताया गया है कि मुलायम सिंह यादव की तबियत अब भी क्रिटिकल बनी है। आइसीयू में विशेषज्ञ डॉक्‍टरों की टीम उनका उपचार कर रही।

इससे पहले सोमवार को उनकी हालत बेहद गंभीर होने पर मेदांता ने सीसीयू में मुलायम सिंह के भर्ती होने व उपचार की बात बताई थी। समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडिल से आज मेदांता का करीब दो लाइन का हेल्‍थ बुलेटिन ट्विट करते हुए भी कहा कि मेदांता अस्पताल ने नेताजी का जारी किया हेल्थ बुलेटिन। हम सभी आदरणीय नेताजी के जल्द स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना करते हैं।

यह भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव की अस्‍तपाल में बिगड़ी तबियत, मेदांता के ICU में किया गया शिफ्ट, सांस लेने में हो रही दिक्‍कत

उल्‍लेखनीय है कि मुलायम सिंह की हालत में गिरावट के चलते सोमवार को उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में शिफ्ट किया गया था। सपा के संस्‍थापक और संरक्षक 82 वर्षीय मुलायम सिंह का यादव का मेदांता में इस साल अगस्‍त से इलाज चल रहा।

वहीं तबियत खराब होने पर पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी, कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी, यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत देश के तमाम वरिष्‍ठ नेताओं व अन्‍य ने सपा संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव की सेहत को लेकर चिंता जाहिर करते हुए इस बारे में जानकारी ली है। उन्‍होंने मुलायम सिंह के शीघ्र स्‍वास्‍थ्‍य लाभ की प्रार्थना की है।