आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव में मुस्लिमों से समर्थन के लिए भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए लखनऊ बीजेपी मुस्लिम सम्मेलन करा रही है। मुस्लिम विरोधी राजनीत के लिए दुनिया भर में पहचानी जाने वाली भाजपा द्वारा मुस्लिम सम्मेलन में कितने मुसलमान जुटेंगे ये तो बात में पता चलेगा, लेकिन इससे पहले सोमवार को लोकसभा सांसद शहीकुर्रहमान का बड़ा बयान सामने आया है।
बर्क ने बीजेपी पर निशाना साधने के साथ ही उन मुस्लिमों को भी आड़े हाथ लिया है, जो लखनऊ में आयोजित होने वाले सम्मेलन में शामिल होने का मन बना रहें हैं। सांसद ने सीधे तौर पर मीडिया से कहा है कि भाजपा के सम्मेलन में वहीं मुसलमान शामिल हो रहें हैं, जो बिके हुए हैं या फिर डरें हैं। भाजपा ने मुस्लमानों पर जुल्म किया है।
सच्चा मुसलमान उन्हें कभी नहीं देगा वोट
संभल से सपा सांसद ने कहा है कि बिके और डरे हुए मुसलमान सम्मेलन में शामिल हो रहें हैं, लेकिन होशियार रहना चाहिए कि सच्चा मुसलमान कभी उन्हें वोट नहीं देगा। 2024 के चुनाव नजदीक हैं, इसलिए भाजपा मुसलमानों को भाई बनाना चाहती है, जबकि वह हमेशा मुसलमानों के खिलाफ रही है। बीजेपी को मुसलमानों से न कोई मोहब्बत है और कोई लगाव है। आज मुस्लिमों को जोड़ने की जरूरत हो रही है, उसकी वजह है कि 2024 का चुनाव नजदीक है। इन्होंने मुसलमानों पर ज्यादती की है, अत्याचार किया है और उनकी इज्जत लूटी है।
यह भी पढ़ें- पर्सनल लॉ बोर्ड ने उदयपुर हत्याकांड पर जताया दुख, कहा, कानून हाथ में लेना गैर इस्लामी कृत्य, मुसलमानों से की धैर्य बनाए रखने की अपील
यूपी व केंद्र में सत्ताधारी दल पर हमला जारी रखते हुए बर्क ने कहा कि भाजपा देश में हिंदू मुस्लिम के बीच नफरत फैला रही। वहीं जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी संगठन द्वारा हत्याओं पर सांसद बोले कि यह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। जुल्म किसी पर नहीं होना चाहिए। चाहे वह हिंदू हो या फिर मुसलमान।
मौजूदा हालात में राहुल गांधी यात्रा कर रहे हैं, यह सही
सांसद ने यह भी दावा किया कि वह खुद भी सभी वर्ग के लोगों का काम करते हैं, क्योंकि यह इंसानियत है। मुसलमान हूं तो अपनी बात रखूंगा ही। हम चाहते हैं कि मुल्क आगे बढ़े और नफरत दूर हो। मौजूदा हालात में राहुल गांधी यात्रा कर रहे हैं, यह सही है। बीजेपी भी यदि सही काम करती तो हमें कोई दिक्कत थोड़ी है और न उससे कोई दुश्मनी है। बीजेपी के अमल गलत हैं, इसलिए बीजेपी के खिलाफ हैं।