अतीक अहमद की पत्‍नी ने किया ऐलान, लड़ेंगी प्रयागराज मेयर का चुनाव, अखिलेश व योगी को लेकर कहीं ये बातें

शाइस्ता परवीन

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/प्रयागराज। यूपी में नगर निगम चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। वहीं प्रयागराज में भी निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मीयां बढ़ गई हैं। जेल में बंद माफिया अतीक अहमद की पत्‍नी शाइस्ता परवीन ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए का कि वो प्रयागराज मेयर का चुनाव लड़ेगी।

साथ ही शाइस्ता परवीन ने ये भी कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती से बात चल रही और सब कुछ ठीक रहा तो बसपा-एआइएमआइएम गठबंधन से चुनावी मैदान में उतरूंगी। मीडिया से बात करते हुए ये भी बताया कि चुनाव लड़ने के लिए उनके पास पैसे नहीं है और बसपा सुप्रीमो से मिलने के बाद आगे की रणनीति तय होगी।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात को लेकर शाइस्ता ने कहा कि जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे तो कहेंगे कि उनके बच्चे बेगुनाह हैं और उन्हें जानबुझकर फंसाया जा रहा। वहीं शाइस्ता ने प्रयागराज के अधिकारियों को लेकर भी योगी सरकार के एजेंडे को धूमिल करने का गंभीर आरोप भी लगाया।

इसके अलावा मैनपुरी चुनाव को लेकर शाइस्ता ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गलत फैसला लिया है। कहा कि मुलायम सिंह यादव की सीट पर डिंपल यादव के बजाय शिवपाल यादव को चुनाव लड़ाया जाना चाहिए। लंबे समय तक शिवपाल ही मुलायम के साथ रहे हैं। मुलायम की सीट पर शिवपाल से बढ़िया कोई प्रत्याशी नहीं हो सकता था।

यह भी पढ़ें- माफिया अतीक अहमद के बेटे ने CBI कोर्ट में किया सरेंडर, दो लाख का था इनामी

बताते चलें कि इससे पहले 20 अक्टूबर को लखनऊ पेशी पर आए अतीक अहमद ने सीएम योगी को बहादुर और ईमानदार बताया था। उसके कुछ दिनों बाद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने भी सीएम योगी की तारीफ की थी। उन्होंने पत्र के जरिए सीएम योगी से कहा है कि आप बिना भेदभाव के मुझको मिलने का टाइम दीजिए।

उन्होंने कहा कि मेरे बेटे के मामले में जांच कर सही कार्रवाई की जाए, ताकि मेरे बच्चों को इंसाफ मिल सके। शाइस्ता परवीन ने अपने बच्चों को बेगुनाह बताते हुए कहा है कि बेटों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की तैयारी हो रही है। मेरे पढ़ने वाले 18 से 20 साल के बच्चे जेल जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में पुलिस ने फिर कुर्क किया माफिया अतीक की करोड़ों की संपत्ति