आरयू वेब टीम। आन्ध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में रविवार को बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे की शिकार हो गए यहां ट्रेन के एक डिब्बे में आग लग गई। इस दौरान ट्रेन के डिब्बे से आग से निकले काले धुएं को देख अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस व दमकल की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि जब यह ट्रेन चित्तूर जिले (बेंगलुरु डिवीजन/एसडब्ल्यूआर) के कुप्पम स्टेशन के पास पहुंची, तो यहां ट्रेन के एक कोच में अचानक से आग लग गई। हावड़ा एक्सप्रेस के एस9 एसी कोच में आग लगने की सूचना के बाद ट्रेन को आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के कुप्पम स्टेशन पर रोक दिया गया।
यह भी पढ़ें- अब गाय से टकराकर क्षतिग्रस्त हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, रोकनी पड़ी ट्रेन
बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे में आग कैसे लगी इस बारे में प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि, ”ब्रेक ब्लॉक के घर्षण के कारण आग लगी। इस वजह से ब्रेक बाइंडिंग और धुआं देखने को मिला।”
इस हादसे के बारे में भारतीय रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि, ”सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस, कुप्पम स्टेशन, चित्तूर जिले (बेंगलुरु डिवीजन/एसडब्ल्यूआर) के पास पहुंचने के दौरान एक कोच में ब्रेक ब्लॉक के घर्षण के कारण ब्रेक बाइंडिंग और धुएं का सामना करना पड़ा।”