आरयू संवाददाता, अलीगढ़। अलीगढ़ जिले के सोमना रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में बैठे एक यात्री की गर्दन से लोहे की रॉड आर-पार हो गई। स्टेशन के प्लेटफार्म पर यह दर्दनाक नजारा देख हर कोई सहम गया। सूचना मिलते ही आरपीएफ और सीआरपीएफ समेत रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा गया है। संदिग्धहाल में युवक की सीट पर लाश मिलने को लेकर अधिकतर प्रत्यक्षदर्शी इसे हत्या की घटना मान रहें हैं। साथ ही एसी कोच में हुई इस तरह की खौफनाक घटना ने ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर किए जा रहे दावों की भी पोल खोल दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-तीन पर उस समय एक बड़ा हादसा हो गया, जब नीलांचल एक्सप्रेस गाड़ी के सेकंड एसी कोच की सीट नंबर-15 पर बैठकर यात्रा कर रहे एक पैसेंजर की गर्दन में होकर एक लोहे की रॉड आर-पार हो गई, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान सुल्तानपुर निवासी हरिकेश कुमार दुबे पुत्र संतराम, थाना चांदा, गांव गोपीनाथपुर के रूप हुई जो आज सुबह दिल्ली से सुल्तानपुर के लिए नीलांचल एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा था।
वहीं आरपीएफ सीओ केपी सिंह का कहना है कि अलीगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर नीलांचल एक्सप्रेस शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे आई थी। सूचना मिली अगले जनरल कोच में किसी यात्री को चोट लग गई है। इस सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी के साथ सारे रेलवे के कर्मचारी वहां पहुंचे।
यह भी पढ़ें- अब गाय से टकराकर क्षतिग्रस्त हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, रोकनी पड़ी ट्रेन
देखा गया कि सेकंड कोच में सीट नंबर-15 पर सवार एक यात्री के गर्दन में बाईं तरफ से एक रॉड घुसी थी, जो दाहिने साइड होकर निकल गई थी। हादसे में उसकी ऑन स्पॉट डेथ हो गई थी। जीआरपी ने शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। रेलवे पुलिस इस घटना को लेकर आगे इसकी पूरी जानकारी जुटा रही है कि यह घटना कब और कहां पर घटी है। फिलहाल आगे की जांच जारी है।