टेंडर के लिए एलडीए में फिर हुई ठेकेदारों में मारपीट, अधिकारी पर लगा निविदा वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

एलडीए

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी के लाख दावों व कोशिशों के बाद भी लखनऊ विकास प्राधिकरण में टेंडर की प्रक्रिया में पैंतरेबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही। इस बीच एलडीए में टेंडर के लिए ठेकेदारों में मारपीट होने का मामला एक बार फिर सामने आया है। गोमतीनगर के विभिन्‍न खंडों के 11 पार्कों को संवारने के नाम पर बीते पांच नवंबर को खुले करीब 60 लाख रुपए के टेंडर पाने के लिए कुछ ठेकेदारों ने एक अन्‍य ठेकेदार के साथ मारपीट की है। पीड़ित ठेकेदार ने गोमतीनगर कोतवाली में आरोपित ठेकेदार व उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी है। ठेकेदार की शिकायत  पर शुक्रवार को एलडीए पहुंची गोमतीनगर पुलिस की टीम ने लोगों से पूछताछ करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं।

यह भी पढ़ें- ई-टेंडर से बचने को LDA के इंजीनियर अपना रहें “टुकड़ों में टेंडर” वाला पैंतरा, जानें 50 लाख के काम के कैसे कर डाले छह हिस्‍से, मामला खुलने पर एक-दूसरे पर डाल रहें जिम्‍मेदारी

वहीं ठेकेदार ने एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी को भी प्रार्थना पत्र देते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ठेकेदार ने एलडीए में तैनात एक अधिकारी पर लंबे समय से टेंडर की फाइल लटकाने के साथ ही टेंडर वापस लेने का दबाव बनाने जैसा गंभीर आरोप भी लगाया है।

यह भी पढ़ें- तीन दिन में सर्वे कर क्षतिग्रस्‍त सड़क-नाले बनाएगा एलडीए, निर्माण स्‍थल पर लगेंगे इंजीनियरों के नाम व मोबाइल नंबर वाले बोर्ड, टेंडर में खेल करना भी नहीं होगा आसान

एलडीए की छवि पर एक और दाग लगाने वाली इस घटना ने एक बार फिर एलडीए के अधिकारी व इंजीनियरों की टेंडर कराने की मंशा को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। फिलहाल मामले की जांच के लिए अधीक्षण अभियंता एके सिंह को जिम्‍मेदारी दी गयी है।

यह भी पढ़ें- खबर का असर: अब LDA के टेंडर पर नजर रखेगी स्‍पेशल सेल, छुट्टी के दिन बैठक कर कमिश्‍नर ने दिए ये निर्देश
यह है मामला-

मेसर्स आरती कंस्‍ट्रक्‍शन के सुभांशु कुमार सिंह ने गोमतीनगर कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की है कि ठेकेदार वरुन सिंह, अमित सिंह व चार-पांच अन्‍य लोगों ने एलडीए की चौथी मंजिल पर बुधवार को उनपर हमला करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी है। यह लोग एलडीए के ही अधिकारी की शह पर टेंडर वापस लेने के लिए कई दिनों से दबाव भी बना रहे थे। इंस्‍पेक्‍टर गोमतीनगर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पीड़ित ठेकेदार की तहरीर पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- एलडीए उपाध्‍यक्ष की संपत्ति के बाबू-अफसरों को चेतावनी पांच दिन में निपटाएं फाइलें, औचक निरीक्षण में मिलने पर होगी कार्रवाई

दूसरे ओर सुभांशु सिंह ने उपाध्‍यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि टेंडर होने के बाद भी सहायक उद्यान अधिकारी करन सिंह काफी दिनों से अपने पास टेंडर की फाइल दबाए हैं, ठेकेदारों के अलावा वह खुद भी उनपर टेंडर वापस लेने का बार-बार दबाव बना रहे थे। निविदा वापस नहीं लेने पर ठेकेदार वरुन सिंह व अमित सिंह और उनके साथियों ने उनपर हमला किया है। घटना की फुटेज एलडीए के चौथे फ्लोर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें- E-टेंडर की जगह चीफ कार्यालय में सामान्‍य निविदा करा रहा थे LDA के इंजीनियर, पाने के लिए ठेकेदारों में हुई जमकर मारपीट

वीसी ने मामले की जांच कराने के लिए एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार व चीफ इंजीनियर अवधेश कुमार तिवारी को जिम्‍मेदारी दी है। सचिव ने बताया कि मामले की जांच अधीक्षण अभियंता अजय कुमार सिंह को सौंपी गयी है। जांच रिपोर्ट के आधार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी एलडीए का माहौल खराब करने नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- #RUExpose: बैठकों में अफसर करते रहें भविष्‍य की बड़ी-बड़ी बातें, इंजीनियर-कर्मियों ने कम्युनिटी सेंटरों में खेलकर वर्तमान में लगा दिया LDA को करोड़ों का चूना!