आरयू वेब टीम। भारतीय कुश्ती फेडरेशन के खिलाफ दिग्गज खिलाड़ी जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं। इन पहलवानों में ओलंपियन बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और सरिता मोर समेत कई खिलाड़ी शामिल हैं। इस बीच महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कोच व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि “कोच महिलाओं को प्रताड़ित कर रहे हैं और फेडरेशन के चहेते कुछ कोच महिला कोचों के साथ भी बदसलूकी करते हैं।
इतना ही नहीं विनेश ने अपने बयान में कहा, ”कोच महिला खिलाड़ियों को प्रताड़ित कर रहे हैं और फेडरेशन के चहेते कुछ कोच महिला कोचों के साथ भी बदसलूकी करते हैं। वे लड़कियों का यौन उत्पीड़न करते हैं। विनेश फोगाट ने कहा है कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण ने कई लड़कियों का यौन शोषण किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि पुरुष कोच भी लड़कियों और महिला कोच का यौन शोषण करते हैं।
यह भी पढ़ें- #TokyoOlympics: भारत के खाते में आया छठा पदक, बजरंग पुनिया के नाम हुआ ब्रॉन्ज
रेसलर विनेश फोगाट ने कहा कि जब हाई कोर्ट हमें निर्देश देगा तब हम सभी सबूत देने को तैयार हैं। हम पीएम को सभी सबूत सौंपने को भी तैयार हैं। उन्होने आगे कहा “वे (संघ) हमारे निजी जीवन में भी दखल देते हैं और हमें परेशान करते हैं। वे हमारा शोषण कर रहे हैं। जब हम ओलंपिक में गए थे तो हमारे पास फिजियो या कोच नहीं था। वहीं जंतर- मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों का कहना है कि जब से हमने आवाज उठाई है, हमें धमकाया जा रहा है।”
यह भी पढ़ें- सोनाली फोगाट की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, अब दोस्त व पीए के खिलाफ दर्ज हुआ हत्या का मामला
विनेश फोगाट ने कहा “हमारी मजबूरी है कि हमें यहां आकर धरना देना पड़ रहा है। हम लोगों ने आपस में बातचीत की थी, उसके बाद ही इसको लेकर फैसला लिया, ये प्लान तब बना, जब हम इससे दुखी हो गए, जितने भी रेसलर हैं, सभी को दिक्कत हो रही है।”