आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिता के नाम पर की गयी टिप्पणी को लेकर भाजपा कार्यकर्ता सोमवार को हजरतगंज कोतवाली पहुंचे। भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने थाना प्रभारी को शिकायत पत्र दिया। जिसपर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
दरअसल हजरतगंज थाना में शिकायत दर्ज कराने के लिए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ब्रज बहादुर, प्रदेश मंत्री त्र्यंबक त्रिपाठी अन्य कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। जिसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई। भाजपा नेता ने पवन खेड़ा पर पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पड़ी करने का आरोप लगाया है। उनपर पर 153-(A) 500,504,505( 2) धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है।
बीजेपी नेता मुकेश शर्मा ने आरोप लगाया है कि बीते 20 फरवरी के दिन दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पत्रकारों से बात करते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिवंगत पिता पर अभद्र टिप्पणी की। वह इतने पर ही नहीं रुके। कांग्रेस प्रवक्ता लगातार व्यंग्य करते रहे।
यह भी पढ़ें- शिष्या से बलात्कार करने के दोषी आसाराम को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
बता दें कि पवन खेड़ा अडानी ग्रुप के कथित घोटाले के मुद्दे पर पत्रकारों से बात कर रहे थे, उस दौरान खेड़ा ने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी का गठन कर सकते थे तो नरेंद्र ‘गौतम दास’ मोदी को क्या प्रॉब्लम है। हालांकि इसके बाद वह रुके और अपने आसपास मौजूद लोगों से पूछा कि नरेंद्र ‘गौतम दास’ है या नरेंद्र ‘दामोदर दास’ है।