आरयू वेब टीम। होली का त्योहार आते ही मार्केट में रंगों की भरमार हो जाती है। ये फेस्टिवल अपने साथ बहुत सारे काम भी लेकर आता है। होली खेलने में तो बहुत मजा आता है जबकि, होली के रंगों के दाग को हटाना उतना ही मुश्किल हो जाता है। घर की सफाई करना और बॉडी पर लगे रंगों को छुड़ाना तो कुछ आसान होता है, लेकिन कपड़ों पर रंग के जिद्दी दाग छुड़ाने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ती है। अगर आपको भी इन जिद्दी दागों को हटाने में समस्या होती तो हम आप को कुछ बता रहें है जिससे इस्तेमाल कर आप आसानी से इन जिद्दी दागों को हटा सकते हैं।
हांलाकि कोई भी नुस्खा अपनाने से पहले यह ध्यान दें कि दाग लगा हुआ कपड़ा कम से कम 20 से 25 मिनट तक पानी में जरूर डुबोया हुआ हो। कपड़ों से रंगो को हटाने के लिए नेल पेंट रिमूवर और दही का उपयोग भी कारगर बताया जाता है।
नींबू का रस
नींबू का रस कपड़ों से जिद्दी दाग-धब्बे हटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। नींबू को बीच से काटकर कपड़े के दाग लगे हुए हिस्से पर थोड़ी देर रगड़ें। यह जिद्दी दागों को हटाने के लिए बहुत असरदार उपाय माना जाता है।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा में एक्सफोलिएटिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती है। तो आप इसका एक गाढ़ा घोल बनाकर दाग लगे हुए हिस्से पर अप्लाई करके 30 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद सादे पानी से कपड़े को रगड़कर धोएं। होली के रंगों के जिद्दी दाग अवश्य ही बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से साफ हो जाएंगे।
अल्कोहल का इस्तेमाल
कपड़े के जिन हिस्सों पर होली के रंगों के दाग लगे हुए हों, वहां पर अल्कोहल को बूंद-बूंद कर गिराएं और इसे रातभर के लिए छोड़ दें। इसके बाद सुबह कपड़े को डिटर्जेंट के साथ धोएं। इससे कपड़े के दाग अवश्य ही हल्के पड़ जाएंगे और कपड़े का नैचुरल रंग निखर कर आएगा।
व्हाइट विनेगर
एक छोटे बर्तन में पानी डालकर उसमें एक चम्मच डिटर्जेंट पाउडर और एक चम्मच सफेद सिरका मिला लें। इसे अच्छे से मिलाने के बाद कपड़ों के दाग लगे हुए हिस्से को इसमें डूबोएं। फिर कुछ देर डुबोने के बाद इसे सादे पानी से धो लें।
यह भी पढ़ें- इन आसान ट्रिक्स से ठंड में बिना धूप सुखा सकेंगे कपड़े
टूथपेस्ट
दांतों की सफाई के साथ-साथ टूथपेस्ट बहुत सारी चीजों में इस्तेमाल किया जाता है। यदि किसी कपड़े का दाग बहुत साफ करने के बाद भी नहीं जा रहा हो तो वहां पर टूथपेस्ट को लगाकर छोड़ दे और कोशिश करें कि जेल वाले टूथपेस्ट का उपयोग ना करें। अब इसे सूखने के बाद डिटर्जेंट पाउडर से रगड़ कर साफ करें। यह कपड़े के जिद्दी दाग को हटाने में काफी असरदार है।