आरयू वेब टीम। होली से पहले जनता को महंगाई का एक और झटका लगा है। 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। साथ ही 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 350.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में 19 किलो के कॉमर्शियल सिलिंडर की कीमत 2119.50 रुपए हो जाएगी। नई दरें आज से प्रभावी हो गई हैं।
कीमतों में वृद्धि के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की नई कीमत 1103, मुंबई में 1102.5, कोलकाता में 1129 और चेन्नई में 1118.5 हो गई है। वहीं, कॉमर्शियल सिलेंडर अब दिल्ली में 2119.5, मुंबई में 2071.5, कोलकाता में 2221.5 और चेन्नई में 2268 रुपये में मिलेगा।
यह भी पढ़ें- साल के पहले दिन लगा महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर के दाम में हुई बढ़ोतरी
इससे पहले एक जनवरी 2023 को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की बढ़ाई गई थी। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम पिछली बार 25 रुपये बढ़े थे, लेकिन इस बार साढ़े तीन सौ रुपये की बड़ी बढ़ोतरी होने से होली के दौरान जनता को ज्यादा जेबे ढीली करनी होंगी, क्योंकि इससे मिठाई और अन्य पकवान तो महंगे होगे, जबकि होटल रेस्तरां में खाना भी महंगा हो जाएगा।