आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। जी हां! आजकल यही चर्चा एलडीए ऑफिस, सोशल मीडिया से लेकर हर जगह है और हो भी क्यों न चंद महीनें पहले तक अवैध निर्माण और अवासीय इलाकों में कॉमर्शियल एक्टिविटी देखते ही गरजने वाली एलडीए की जेसीबी को सांप जो सूंध गया है।
पुराने लखनऊ की गलियां हो, शहरी सीमा के इलाके या फिर गोमतीनगर विस्तार जैसी तेजी से डेवलप होती कॉलोनियां हर जगह डंके की चोट पर अवैध निर्माण और घरों में कॉमर्शियल एक्टिविटी तेजी से बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें- एलडीए वीसी की चेतावनी के बाद भी इंजीनियर बढ़ा रहे अवैध निर्माण का दायरा
हालात इतने बिगड़ चुके है कि विशाल खण्ड, विकल्प खण्ड, विनय खण्ड, विराम खण्ड की बात तो छोडि़ए गोमतीनगर के जिस विजय खण्ड को मॉडल कॉलोनी बनाने की बात खुद एलडीए उपाध्यक्ष प्रभु एन सिंह ने जून में कही थी वहां की भी मेन रोड पर अवैध काम्लेक्स धड़ल्ले से तैयार हो रहा, लेकिन इंजीनियर व अफसर सीधा जवाब देने की जगह अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं।
पत्रकारपुरम को तो पूरी तरह से बर्बाद करने पर तुला एलडीए!
पत्रकारपुरम चौराहे के आसपास रहने वाले लोग पहले से ही ट्रैफिक जाम, नॉनवेज और शराब की दुकानों के चलते त्रस्त हैं। एलडीए इंजीनियरों की रिश्वतखोरी और नकारेपन के चलते जहां लोगों का शाम को घर से निकलना तक दूभर हो गया है।
वहीं एलडीए उपाध्यक्ष की तमाम चेतावनियों के बाद भी पत्रकारपुरम चौराहे से हुसडि़या की तरफ बढ़ने पर मेन रोड के तीन मकानों में शोरूम खुलने के लिए तैयार है। विनय खण्ड दो में तैयार हुए यह शोरूम साइज में इतने बड़े है कि रास्ते से गुजरने वाले एक आंख वाले को भी आसानी से नजर आ जाए, लेकिन शहर की सूरत संवारने का जिम्मा उठाने वाले विभाग के इंजीनियर और अफसर इसे नहीं देख पा रहे। यही नहीं इन्हीं शोरूम के अपोजिट साइड के विराम खण्ड दो में जल्द ही फूल माला लगाकर कैफे का उद्घाटन भी कर दिया गया है। वह भी किसी को नहीं दिखा।
अब भी सही कदम नहीं उठाया तो बिगड़ जाएगा राजधानी का नक्शा
इन हालातों के बीच एक बात तो साफ है कि एलडीए से ही जुड़े भ्रष्टाचारी और निरंकुश अफसर व इंजीनियर इस तरह के अवैध कामों को बढ़ावा देकर राजधानी के पूरे नक्शे को ही बर्बाद करने पर तुले हैं। अगर अब भी एलडीए के आला अधिकारियों ने ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आने वाले समय में हालात बेहद डराने वाले होंगे।
क्या बोले जिम्मेदार
हम लोग अवैध निर्माण और घरों में हो रहे कॉमर्शियल इस्तेमाल पर नोटिस जारी कर रहे हैं। जिसके बाद सीलिंग और ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की जाएगी। रही बात विजय खण्ड की तो वहां भी इंजीनियरों की टीम बनाकर अभियान चलाया जा रहा है। आप जिन मामलों की बात कर रहे हैं पता लगवाकर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। प्रभु एन सिंह, एलडीए वीसी
यह भी पढ़ें- घनी आबादी में एलडीए को नहीं दिख रहा अवैध निर्माण, सन्नाटे में कर रहा कार्रवाई