आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मंगलवार को कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज 25 अप्रैल को दोपहर 1:30 बजे प्रयागराज माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मुख्यालय से घोषित किया गया। जो छात्र हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट यूपि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://upmsp.edu.in और http://upresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड के डायरेक्टर डॉ. महेंद्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने रिजल्ट घोषित किया। प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 89.78 प्रतिशत और 12वीं में 75.52 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। हाईस्कूल में 86.64 लड़के और 93.34 फीसदी लड़कियों ने बाजी मारी हैं। वहीं, इंटरमीडिएट में 69.34 लड़के और 83.00 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं। पिछले साल हाई स्कूल में 88.18 फीसदी छात्र पास हुए थे, जबकि इंटरमीडिएट में 85.33 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।
गौरतलब है कि इस साल यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से तीन मार्च तक और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से चार मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थीं। परीक्षा यूपी के सभी 75 जिलों में फैले 8,753 एग्जाम सेंटरों पर आयोजित की गई थी। 58.8 लाख से अधिक छात्रों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।
यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड एग्जाम के पहले दिन हाई स्कूल व इंटर के चार लाख से अधिक छात्रों ने छोड़ी परीक्षा, दस नकलची समेत नौ मुन्नाभाई गए पकड़े
इस साल यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 27 लाख से अधिक छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, जबकि कक्षा 10वीं के परीक्षा में 2,08,953 छात्र शामिल नहीं हुए थे। वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 27,69,258 छात्र शामिल हुए थे, जबकि 2022 में 22.37 लाख छात्र शामिल हुए थे। वहीं, 2021 में 29,94,312 छात्रों ने कक्षा 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और कुल पासिंग प्रतिशत 97.88 प्रतिशत था। पिछले साल, परीक्षा 24 मार्च से 12 अप्रैल तक 8316 सेंटरों पर आयोजित की गई थी और उसी के रिजल्ट 18 जून को घोषित किए गए थे।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
– यूपी बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://upresults.nic.in पर जाएं।
– इसके बाद बोर्ड परीक्षा 10वीं और 10वीं के Results 2023 लिंक पर क्लिक करें।
– अब आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें।
– फिर आपका UP Board Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
– इसके बाद अपना रिजल्ट चेक करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउंट निकालकर रख लें।
SMS के जरिए ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
– SMS से रिजल्ट चेक करने के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं।
– वहां यूपी10 यानी यूपी12 स्पेस रोल नंबर टाइप करें।
– फिर इस मैसेज को 56263 पर भेज दें।
– अब यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आपके मोबाइल पर आ जाएगा।