आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के परिणाम घोषित होने के बाद, बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने रविवार को योगी सरकार पर निशाना साधा। बसपा मुखिया ने भाजपा पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी इस पर चुप नहीं बैठेगी। साथ ही ईवीएम को लेकर भी सवाल उठाते हुए मायावती ने कहा कि अगर बैलेट पेपर से चुनाव होता तो उनकी पार्टी के भी उम्मीदवार मेयर का चुनाव जीतते।
मायावती ने रविवार को सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, यूपी निकाय चुनाव में भाजपा के साम, दाम, दंड व भेद जैसे अनेक हथकंडे के इस्तेमाल करने के साथ ही साथ इनके द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग पर बसपा चुप होकर बैठने वाली नहीं है, बल्कि वक्त आने पर इसका जवाब भाजपा को जरूर मिलेगा।
अपने दूसरे ट्वीट में मायावती ने कहा कि तमाम विपरीत हालात का सामना करते हुए बीएसपी पर भरोसा करके पार्टी उम्मीदवारों को वोट करने के लिए लोगों का तहेदिल से शुक्रिया। अगर यह चुनाव भी फ्री एंड फेयर होता तो नतीजों की तस्वीर कुछ और होती। बैलेट पेपर से चुनाव होने पर बीएसपी मेयर चुनाव भी जरूर जीतती।
वहीं अपने तीसरे ट्वीट में बसपा प्रमुख ने भाजपा के साथ ही सपा को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा व सपा दोनों ही पार्टियां सत्ता का दुरुपयोग करके ऐसे चुनाव जीतने में एक-दूसरे से कम नहीं हैं, जिस कारण सत्ताधारी पार्टी ही धांधली से अधिकतर सीट जीत जाती है और इस बार भी इस चुनाव में ऐसा ही हुआ, ये अति-चिन्तनीय।
यह भी पढ़ें- UP निकाय चुनाव में बीजेपी को बड़ी सफलता, नगर निगमों में लखनऊ समेत जीते सभी 17 मेयर
बता दें कि बसपा ने राज्य की सभी 17 सीटों पर मेयर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन कोई भी जीत दर्ज नहीं कर सका। वहीं वाराणसी, लखनऊ, अयोध्या, झांसी, बरेली, मथुरा-वृंदावन, मुरादाबाद, सहारनपुर, प्रयागराज, अलीगढ़, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, गोरखपुर, फिरोजाबाद और मेरठ में सभी 17 नगर निगमों के पदों पर भाजपा ने शनिवार को महापौर चुनाव में जीत हासिल की।