आरयू वेब टीम। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक बार फिर क्षतिग्रस्त हो गई है। इस बार पेड़ की डाल टूटकर गिरने से हावड़ा-पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की विंडस्क्रीन क्षतिग्रस्त हो गई और शीशे टूट गए। जिसकी वजह से रेलवे ने आज के लिए ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है।
भद्रक रेलवे स्टेशन के प्रबंधक ने मीडिया को बताया कि आंधी-तूफान की वजह से ड्राइबर कैबिन के सामने के शीशे और साइड की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इसके साथ ही बिजली की आपूर्ति भी कट गई थी। राहत की बात ये रही कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। जब ये घटना हुई, उस समय ट्रेन दुलखापटना-मंजुरी रेलवे स्टेशनों के बीच में थी।
बता दें कि हावड़ा-पुरी-हावड़ा रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती 18 मई को हरी झंडी दिखाई थी। इसके दो दिन बाद वंदे भारत का व्यावसायिक संचालन शुरू किया गया था। ये देश की 16वीं और ओडिशा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है, जो पुरी को पश्चिम बंगाल के हावड़ा से जोड़ती है।
यह भी पढ़ें- अब गाय से टकराकर क्षतिग्रस्त हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, रोकनी पड़ी ट्रेन
गाड़ी संख्या 22895/22896 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हफ्ते में छह दिन पटरियों पर दौड़ती है। गुरुवार को हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नहीं चलती है। ट्रेन हावड़ा से सुबह 6:10 पर रवाना होती है और दोपहर में 12.35 पर पुरी पहुंचती है। वहीं, वापसी में ये गाड़ी पुरी से दोपहर 1.50 पर रवाना होती है और रात 8.30 बजे हावड़ा पहुंचती है।