आरयू वेब टीम। आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लाइफ स्टाइल के कारण कुछ लोगों को बहुत कम नींद आती है तो वहीं कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो आठ घंटे की नींद के बाद भी दिन में सो जाते हैं तो सावधान हो जाए। क्योंकि आप हाइपरसोम्निया नाम की समस्या से ग्रसित हो सकते हैं। इसमें इंसान को आठ घंटे की नींद लेने के बाद भी बार-बार नींद आती है या सोने का मन करता है।
एक स्वस्थ शरीर के लिए कम से कम सात से आठ घंटे की नींद जरूरी होती है, लेकिन यदि आप हर दिन आठ घंटे से ज्यादा की नींद लेते हैं या रात को आठ घंटे की नींद लेने के बाद भी आपको दिन में नींद आती है यह एक प्रकार का स्लीप डिसऑर्डर है, जिसमें रात में देर तक सोने के बाद भी दिनभर नींद आती रहती है।
दिन भर नींद आने के कारण
कुछ ऐसी दवाएं होती हैं जिनके कारण हाइपरसोम्निया की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
अगर आप तनाव से ग्रस्त हैं या डिप्रेशन में हैं तो ज्यादा नींद आती है।
किसी प्रकार के नशे की लत जैसे- शराब की वजह से भी ज्यादा नींद आती है।
शरीर में कमजोरी होने पर भी थकान महसूस होती रहती है, जिसके कारण नींद आती है।
यह भी पढ़ें- डायबिटीज के पेशेंट डाइट में जरूर शामिल करें इस स्पेशल हरी चटनी को, काबू में रहेगा ब्लड शुगर
ज्यादा नींद दूर करने के उपाय
रात में अच्छी नींद आए इसके लिए आप सोने से एक घंटे पहले अपने मोबाइल और टीवी से दूरी बना लें।
रात के खाने में हल्का खाना खाएं। ऐसा करने से रात की नींद अच्छे से पूरी होगी और फिर आपको दिन से नींद नहीं आएगी।
अपने दिन की शुरुआत एक्सरसाइज से करें। कम से कम 15 मिनट हर दिन कसरत जरूर करें। इससे आपके अंदर दिनभर एनर्जी रहेगी और आप फिट रहेंगे।
अगर आपके पास दिन में कोई काम नहीं होगा और आप बिस्तर पर पड़े रहेंगे तो नींद आएगी। ऐसे में दिनभर खुद को कामों में बिजी रखें।
तनाव शरीर के लिए बहुत हानिकारक है, इससे दूरी बनाकर रखें।
अपने कीमती समय में से कुछ टाइम मेडिटेशन जरूर करें।