NDTV ने स्‍पाइसजेट द्वारा टेकओवर की खबर का किया खंडन, कहा एक भी वाक्‍य सच नहीं

एनडीटीवी

आरयू वेब टीम।

एनडीटीवी को स्पाइसजेट द्वारा टेकओवर करने की खबर का एनडीटीवी ने खंडन किया है। दरसल इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में यह बताया गया है कि स्पाइसजेट के सह-संस्थापक और मालिक अजय सिंह एनडीटीवी की बागडोर सम्‍भालने वाले हैं। यह दावा उनके पास 40 प्रतिशत शेयर के लेकर किया गया था।

यह भी पढ़ें- मायावती का हमला, कहा बीजेपी चाहती है NDTV भी उसके आगे टेक दे घुटने

रिपोर्ट की माने तो स्पाइसजेट के चेयरमैन व मैनेजिंग एडिटर अजय सिंह के पास एनडीटीवी के करीब 40 प्रतिशत शेयर हैं, जबकि प्रणय रॉय और राधिका रॉय के पास करीब 20 प्रतिशत ही शेयर होंगे। इसके साथ ही मीडिया में आयी खबरों के आधार पर अजय सिंह एनडीटीवी का 400 करोड़ रुपये का कर्ज भी वहन करेंगे। बताया जा रहा है कि यह सौदा करीब 600 करोड़ रुपये में हुआ। ऐसा माना जा रहा है कि इस डील में करीब 100 करोड़ तक नकद रॉय दंपति को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें- NDTV के प्रणय राय व उनकी पत्‍नी के ठिकानों पर CBI की रेड, सोशल मीडिया पर आरोपों की बाढ़

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार अजय सिंह के भाजपा के बड़े नेताओं व पार्टी से काफी अच्‍छे संबंध हैं। इतना ही नहीं 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने ही एनडीए के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के लिए अबकी बार मोदी सरकार का नारा दिया था। वहीं ‘द हिंदू’के मुताबिक, एनडीटीवी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसका खंडन करते हुए कहा कि इन खबरों का एक भी वाक्य सत्य नहीं है।

यह भी पढ़ें- नायडू ने मीडिया की स्वतंत्रता पर हमले के आरोपों को किया खारिज, कहा एनडीटीवी पर नहीं हुई कोई छापेमारी