मायावती का कांग्रेस पर निशाना, “दलित की हत्‍या राज्‍य सरकार के लिए अति शर्म की बात”

मायावती
मायावती। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने राजस्थान में हुई दलित युवती के अपहरण के बाद हत्या को लेकर शनिवार को कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। साथ ही कहा कि दलित उत्पीड़न व हत्या का मामला अति दुखद व राज्य सरकार के लिए अति-शर्म की बात है। साथ ही बसपा सुप्रीमो ने दोषियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की मांग की है।

इस घटना को लेकर मायावती ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि राजस्थान में भी दलित उत्पीड़न व हत्‍या का मामला अति दुखद तथा वहां की राज्य सरकार के लिए अति शर्म की बात। करौली जि‍ले में दलित बच्ची की घर से सोते हुए अपहरण व हत्या करके एसिड से जली उसकी लाश को कुएं में फेंकने की सुनियोजित जातिवादी घटना की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम।

अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि वैसे तो कांग्रेस हो या बीजेपी जैसी अन्य पार्टियों की सरकारों से गरीबों, मजलूमों, दलितों, आदिवासियों व अति पिछड़े आदि उपेक्षितों के उत्पीड़न तथा उनकी सुरक्षा व सम्मान की उम्मीद कतई नहीं की जा सकती है, फिर भी सरकार से मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे।

यह भी पढ़ें- बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए सरकारें ईमानदारी से निभाएं जिम्‍मेदारी: मायावती

मालूम हो कि राजस्थान के करौली जिले के टोडाभीम में नादौती थाना अंतर्गत भीलापाड़ा रोड पर कुएं से दलित युवती का शव मिलने से हडकंप मच गया। युवती के साथ रेप और फिर एसिड डालकर हत्या करने और उसके बाद शव कुएं में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। युवती की उम्र 19 साल बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- आदिवासी युवक पर दबंग नेता का पेशाब करना शर्मनाक: मायावती