आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने आठ आईएएस का ट्रांसफर करते हुए विभिन्न पदों पर तैनाती दी है, इसमें सेवानिवृत्त आईएएस अफसर अरविंद कुमार को भी उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अरविंद कुमार प्रमुख सचिव गृह और एसीएस ऊर्जा जैसे पदों पर रह चुके हैं और अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास के पद से रिटायर हुए थे।
इसके अलावा आइएएस हरि प्रताप शाही यूपीडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। आइएएस राकेश कुमार मिश्रा को जल निगम लखनऊ का प्रभारी प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। आइएएस रवींद्र से जल निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार ले लिया गया है। वह नगर विकास विभाग के सचिव पद पर बने रहेंगे।
यह भी पढ़ें- यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, दर्जनों PCS अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
आइएएस आनंद कुमार सिंह को प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ के पद पर नियुक्त किया गया है। वह अभी तक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थे। आइएएस कुणाल सिलकू को श्रम विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। वह अभी तक पीसीडीएफ के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत थे।
वहीं प्रेम प्रकाश सिंह को राजस्व विभाग के विशेष सचिव के पद पर तैनाती दी गई है। आइएएस रीना सिंह को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। आइएएस संदीप कौर को महिला कल्याण विभाग के निदेशक की जिम्मेदारी मिली है।