आरयू ब्यूरो, लखनऊ/दिल्ली। संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हुआ। परंपरा के अनुसार पहले दिन स्पीकर ओम बिरला ने अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल, बाहुबलि अतीक अहमद सहित 11 पूर्व दिवंगत सदस्यों के निधन की जानकारी दी और सदस्यों ने कुछ पल मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। स्पीकर ने सभी सांसदों का नाम लिया और उनके विषय में बताया। संसद की ओर से दुख जताया। सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन के दो मौजूदा सदस्यों रतन लाल कटारिया और सुरेश नारायण धनोरकर के निधन की जानकारी दी।
स्पीकर ने पूर्व सांसद अतीक अहमद के निधन पर भी शोक जताया और श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘अतीक अहमद, यूपी के फूलपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 14वीं लोकसभा के सदस्य थे। श्री अहमद रेल संबंधी समिति के सदस्य रहे। इससे पूर्व वह उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य भी रहे। अतीक अहमद का निधन 15 अप्रैल 2023 को 60 वर्ष की आयु में प्रयागराज में हुआ।’
यह भी पढ़ें- Video: माफिया अतीक अहमद व अशरफ की पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या, पत्रकार बन आए हत्यारों ने कैमरे व पुलिस के सामने ही कर दिया दोनों भाईयों को छलनी
वहीं ओम बिरता ने कहा कि अंबाला संसदीय क्षेत्र से वर्तमान सांसद रतन लाल कटारिया (71) का निधन 18 मई चंडीगढ में हुआ। वह कई समितियों के सदस्य रहे थे। वह हरियाण विधानसभा के भी सदस्य रहे।
साथ ही कहा कि बालूभाऊ उर्फ सुरेश नारायण धानोरकर महाराष्ट्र के चंद्रपुर संसदीय क्षेत्र से वर्तमान लोकसभा के सदस्य थे। उनका निधन 30 मई को 48 साल की उम्र में गुरुग्राम में हुआ। अध्यक्ष ने कहा कि सदन वर्तमान और भूतपूर्व सदस्यों के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करती है।