आरयू वेब टीम। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व यूपी से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज यौन शोषण के मामले में आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट पर कोर्ट में चर्चा की गई। बृजभूषण के वकील ने कोर्ट में कहा कि पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट काफी ज्यादा पन्नों की है, उसे पढ़ने के लिए और समय चाहिए। सुनवाई के दौरान बृजभूषण कोर्ट में हाजिर नहीं हुए, जिसपर उनके वकील ने कोर्ट को सफाई दी कि वह किसी काम से बाहर गए हैं। पेशी से छूट के लिए उन्होंने अर्जी दी है। इस दौरन कोर्ट में दस्तावेजों की जांच को लेकर भी दलीलें दी गईं।
दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न मामले में बीजेपी सांसद के खिलाफ 15 जून को चार्जशीट दाखिल की थी। कोर्ट इसी मामले में सुनवाई कर रहा है। बृजभूषण के वकील ने चार्जशीट को पढ़ने का और समय मांगा, जिसके बाद अब राउज एवेन्यू कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई तीन अगस्त को करेगा।
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह पर नाबालिग समेत छह महिला पहलवानो ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने इस मामले में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354ए, 354डी के तहत चार्जशीट दाखिल की है।
बता दें कि इस साल जनवरी में पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला था। उनके खिलाफ पहलवानों ने जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन भी शुरू किया था। पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की थी। करीब पांच महीने बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट दायर की थी