आरयू ब्यूरो, लखनऊ। देश के स्वाधीनता आंदोलन में पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी ने सक्रीय सहभागिता निभाई थी। इस दौरान अनेक दायित्वों का निर्वहन करते हुए स्वतंत्र भारत में और देश के अंदर प्रथम चुनाव के उपरांत उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में भी उन्होंने उत्तर प्रदेश के विकास की एक आधारशिला रखी।
उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर कार्यक्रम को संबोधित कर कही। सीएम योगी ने रविवार को लोकभवन परिसर में स्थित पंडित गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके नमन किया और श्रद्धांजलि दी।
सीएम योगी ने कहा कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और यूपी के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती पर प्रदेश वासियों की ओर से उनकी स्मृतियों को स्मरण करके उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं। उन्होंने कहा कि हम सब जानते है कि तत्कालीन उत्तर प्रदेश का एक भाग जो आज उत्तराखंड के रूप में है, पंडित गोविंद बल्लभ पंत का जन्म वर्तमान उत्तराखंड के कुमाऊं अंचल में में हुआ था। उच्च शिक्षा अर्जित करने के दौरान ही देश के स्वाधीनता आंदोलन में उन्होंने सक्रीय सहभागिता निभाई थी।
यह भी पढ़ें- यूपी में बढ़ रहे डेंगू के कहर पर CM योगी का सख्त निर्देश, हर अस्पताल के लिए नियुक्त करें नोडल अफसर
सीएम योगी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का दायित्व निर्वहन करने के दौरान ही उन्हें देश के गृहमंत्री के रूप में भी कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ था। देश के लिए और देश की स्वाधीनता के लिए, प्रदेश के विकास के लिए, देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए उनके प्रयासों को स्मरण करते हुए इस देश ने उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया था। आज पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की पावन जयंती है इस अवसर पर उन्हें उनकी स्मृतियों को नमन करते हुए प्रदेश सरकार और प्रदेश वासियों की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।