आरयू वेब टीम।
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत आखिरकार आज पुलिस के हत्थे चढ़ ही गई। टीवी चैनेल पर हनीप्रीत का इंटरव्यू देखने के बाद चंडीगढ़ के मोहाली के पास पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है।
38 दिनों से फरार चल रही हनीप्रीत का आज इंटरव्यू प्रसारित होने के बाद उसके सरेंडर करने की तैयारी को देखते हुए पुलिस ने उसे ढ़ूढ निकला। पुलिस अब हनीप्रीत को पंचकूला की अदालत में पेश करने के बाद रिमांड पर लेकर सारे राज उगलवाने की कोशिश करेगी।
यह भी पढे़ं- सामने आई हनीप्रीत, खोले अपने और राम-रहीम के बीच रिश्ते के राज
बता दें कि बवाल भड़काने समेत अन्य आरोपों में फरार होने के बाद आज पहली बार हनीप्रीत मीडिया के जरिए सामने आई। जिसके बाद पंचकूला पुलिस हनीप्रीत को सरेंडर करने से पहले ही गिरफ्तार करने के लिए खासी सक्रिय हो गई थी। अदालत के आसपास तगड़ा पहरा लगाने के बाद इस संबंध में पंजाब और चंडीगढ़ पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया।
यह भी पढे़ं- वांटेड हनीप्रीत को हाईकोर्ट का झटका, जमानत याचिका खारिज
पुलिस को उम्मीद थी कि हनीप्रीत पंचकूला, चंडीगढ़ या फिर मोहाली में ही कहीं छिपी है। जिसके बाद तीनों जिलों की पुलिस को चेकिंग अभियान चलाने के लिए कहा गया। इसी दौरान हनीप्रीत मोहाली के जीरकपुर-पटियाला रोड पर पुलिस की गिरफ्त में आ गई।