आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ समेत यूपी कई जिलों व दिल्ली एनसीआर, जयपुर, उत्तराखंड में मंगलवार को दोपहर के वक्त अचानक भूकंप से धरती डोली। साथ ही टेबल कुर्सियां हिलने लगी। जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों और दफ्तरों के बाहर आ गए। लखनऊ के अलावा दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई शहरों में भी इसका असर देखने को मिला। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है।
यूपी में लखनऊ के अलावा कानपुर, बरेली, पीलीभीत, नोएडा, गाजियाबाद सहित कई अन्य शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। दोपहर में दफ्तरों में काम कर रहे लोगों ने जैसे ही भूकंप का असर देखा वे दहशत के चलते कार्यालय से बाहर निकलने लगे। आम घरों से ज्यादा भूकंप का असर मल्टीस्टोरी अपार्टमेंट के फ्लैट में लोगों ने महसूस किया। जिसके बाद सीढ़ियों से होकर लोग इमारतों से बाहर आ गए। अपार्टमेंट के अलावा लखनऊ की सरकारी बिल्डिंंग शक्ति भवन, बापू भवन व लोक भवन के अलावा अन्य बिल्डिंगों से लोग आनन-फानन में काम छोड़कर सड़कों पर जमा हो गए।
इसके अलावा उत्तराखंड में भी धरती डोली। यहां पर भी भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों से बाहर निकल गए, हालांकि एक-दो मंजिला मकानों में मौजूद लोगों को भूकंप का कुछ खास असर नहीं समझ आया। वहीं वाहनों में सफर कर रहे अधिकतर लोगों को भी भूकंप आने का पता दूसरों से चला।
यह भी पढ़ें- भूकंप के दो झटके से डोला जम्मू-कश्मीर, रिक्टर स्केल पर 5.2 रही तीव्रता
भूकंप की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है। जिसमें बताया कि भूकंप का अक्षांश: 29.37 और लंबाई: 81.22 बताई जा रही है। भूकंप की गहराई: दस किलोमीटर रही। साथ ही नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि मंगलवार को नेपाल में दो भूकंप आए। पहले भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 थी, जो दोपहर दो बजकर 25 मिनट पर नेपाल में आया। दूसरे की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई। यह दोपहर 2.51 पर महसूस किया गया।