आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान से मिलने आज सीतापुर जेल पहुंचे। मगर आजम खान ने अजय राय से मिलने से इनकार कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, आजम ने कथित तौर पर ये कहकर अजय राय से मिलने से इनकार कर दिया कि वह अब सिर्फ अपने परिवार के लोगों से ही मिलेंगे। आजम खान द्वारा मुलाकात से मना करने के बाद अजय राय मायूस होकर बैरंग लखनऊ लौट आए।
वहीं आजम खान से मुलाकात न होने पर अजय राय ने अपना तर्क देते हुए कहा है कि आजम साहब के लिए टोकन ऑफ लव (एक पेटी सेव) अंदर भिजवा दिया है। प्रशासन के दबाव में मिलने नहीं दिया गया, ऐसा नहीं है कि वो हमसे मिलना नहीं चाहते।”
साथ ही अजय ने आरोप लगाते हुए आज कहा है कि योगी सरकार साजिशन आजम खान को परेशान कर रही है, सरकार के इशारे पर उन पर फर्जी मुकदमें लिखे गए, जेल भिजवाया गया, आजम खान जी कोई अपराधी नहीं हैं ,राजनैतिक व्यक्ति हैं,उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता हैं, उनके नगर विकास मंत्री रहते सफलतम महाकुंभ का आयोजन हुआ जिसकी सराहना पूरे विश्व में हुई। छात्र जीवन से ही राजनैतिक रहे आजम खान के साथ भाजपा सरकार द्वारा विद्वेष भावना से ऐसा अत्याचार करना बिल्कुल उचित नहीं, हम मानवता के नाते उनके दुख-दर्द को साझा करने के लिए यहां आए हैं, जो भी जरूरत होगी जो भी वह हमसे सहयोग की उम्मीद करेंगे, उसके लिए हम साथ खड़े हैं ऐसे अत्याचार और तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने हमेशा लड़ाई लड़ी है।
वहीं इस संबंध में जेल अधीक्षक सुरेश सिंह ने कहा कि जेल मैनुअल के अनुसार एक कैदी 15 दिनों में दो बार आगंतुकों से मिल सकता है और यह मुलाकात इस पर निर्भर करती है कि कैदी उस व्यक्ति से मिलना चाहता है या नहीं। उन्होंने बताया कि बुधवार को आजम खान के बेटे अदीब ने उनसे मुलाकात की थी।
यह भी पढ़ें- रामपुर जेल से शिफ्ट करने पर बोले आजम खान, हो सकता है हमारा एनकाउंटर, अब्दुल्ला की भी बदली जेल
गौरतलब है कि रामपुर अदालत द्वारा हाल ही में दोषी ठहराए जाने के बाद, आजम खान को सीतापुर जिला जेल में और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को हरदोई जिला जेल भेजा गया है। उनकी पत्नी तंजीन फातिमा रामपुर जेल में ही बंद हैं।
मालूम हो कि रामपुर की अदालत ने 2019 के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में पूर्व मंत्री एवं सांसद खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और पूर्व विधायक बेटे अब्दुल्ला को गत 19 अक्टूबर को दोषी ठहराते हुए सात साल कैद की सजा सुनाई है।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि अजय राय के साथ प्रदेश संगठन प्रभारी अनिल यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष मकसूद खान, अल्पसंखयक प्रकोष्ठ चेयरमैन शाहनवाज आलम, प्रदेश महासचिव सुशील पासी, कोषाध्यक्ष शिव पांडे, शहर अध्यक्ष सीतापुर संतोष भार्गव, प्रदेश सचिव ज्ञानेश शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी, पूर्व महिला शहर अध्यक्ष पुष्पा भार्गव, एवम पूर्व एमएलसी हरीश बाजपेई व वेद प्रकाश त्रिपाठी समेत अन्य नेता सीतापुर गए थे।