प्रियंका का BJP सरकार पर निशाना, 29 प्रतिशत सस्‍ता हुआ कच्‍चा तेल, देश में पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमत से चरम पर महंगाई

प्रियंका गांधी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कांग्रेस महासचिव व यूपी की पूर्व प्रभारी प्रियंका गांधी ने आज बीजेपी सरकार की नीतियों को लेकर सवाल उठाएं हैं। प्रियंका ने कहा है कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्‍चे तेज के 29 प्रतिशत सस्‍ता होने के बावजूद देश में पेट्रोल व डीजल की ऊंची कीमत के चलते महंगाई चरम पर पहुंच गयी है, लेकिन सरकार की प्राथमिकता सिर्फ चंद अरबपतियों की जेब भरने की है।

तेल कंपनियों ने छह महीने में कमाया 1.32 लाख करोड़

कांग्रेस महासचिव ने आज महंगाई की समस्‍या को लेकर सोशल मीडिया एकाउंट ‘एक्‍स‘ पर पोस्‍ट करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 19 महीने में 29 प्रतिशत सस्ता हुआ है। तेल कंपनियों ने छह महीने में 1.32 लाख करोड़ मुनाफा कमाया है। उनकी इस अकूत कमाई का बोझ देश की जनता पर डाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें- यूपी-नोएडा समेत इन शहरों में बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम
…लेकिन जनता को कोई राहत नहीं

साथ ही मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए प्रियंका ने यह भी कहा कि पेट्रोल और डीजल की ऊंची कीमतों के कारण देश में महंगाई चरम पर है। गरीब और मध्यम वर्गीय लोग अपना परिवार नहीं चला पा रहे हैं, लेकिन जनता को कोई राहत नहीं मिली। सरकार की प्राथमिकता सिर्फ चंद अरबपतियों की जेब भरने की है।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, बेरोजगारी-महंगाई को बताई संसद की सुरक्षा में चूक की वजह