आरयू वेब टीम। जम्मू सीमा चौकियों को निशाना बनाकर पाकिस्तानी रेंजर्स ने गोलीबारी कर दी। इस गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया। ये गोलीबारी सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गुरुवार तड़के हुई। यह 24 दिनों में संघर्ष विराम का तीसरा उल्लंघन है।
अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया था, और उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने के चलते उसे जम्मू के जीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बीएसफ ने एक बयान में कहा कि ‘आठ-नौ नवंबर को तड़के पाकिस्तान रेंजर्स ने रामगढ़ इलाके में अकारण गोलीबारी की, जिसका बीएसएफ जवानों ने माकूल जवाब दिया।’
यह भी पढ़ें- कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए दो आतंकी
बताया जा रहा है अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी के कारण भय का माहौल है।’ पाकिस्तान रेंजर्स ने 28 अक्टूबर को भी लगभग सात घंटे तक भारी गोलीबारी की थी, जिसके कारण बीएसएफ के दो जवान और एक महिला घायल हो गए थे।
मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
वहीं गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ से जुड़ा एक आतंकवादी मारा गया। एक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के काठोहलान इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।
तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की मुठभेड़ में ‘आतंकी संगठन टीआरएफ से संबंधित एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। उसके पास से गोला-बारूद सहित अन्य आतंकवादी सामग्री बरामद की गई हैं।