आरयू वेब टीम। घर में आए दिन एक जैसे नाश्ते से बोर हो गए। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी रेसिपी बताने जा रहे हैं जो न सिर्फ आसान है बल्कि काफी स्वादिष्ट भी होती है। ये आलू की मदद से बनने वाला स्नैक्स है। तो आइए जानते हैं कच्चे आलू की इस रेसिपी को बनाने का तरीका।
स्नैक्स सामग्री-
मीडियम साइज के कच्चे आलू- चार या पांच
कॉर्न स्टार्च- दो चम्मच
मैदा- दो चम्मच
बारीक कटी हरी मिर्च- दो या तीन
बारीक कटा हरा धनिया
नमक स्वादानुसार
बनाने की विधि-
आलू के स्नैक्स बनाने के लिए आलू को छील लें और इसको पानी में ही ग्रेट करें। इससे यह काफी क्रिस्पी बनेगा स्टार्च नहीं होगा। सबसे पहले आलू को अच्छे से धो लें। फिर दो तीन पानी से धो कर साफ कर लें। इस तरीके से ग्रेट किए हुए आलू से सारा स्टार्च साफ हो जाएगा। इसके बाद ग्रेट किए हुए आलू में सारे मसाले मिक्स कर लें।
यह भी पढ़ें- झटपट बनायें टेस्टी आलू चीला
आप चाहें तो अपने हिसाब से चिली फ्लेक्स भी डाल सकते हैं। फिर इसमें एक चम्मच मैदा और कॉर्न स्टार्च मिलाकर थोड़ी देर के लिए रख दें, लेकिन अगर आपको यह ज्यादा गीला लग रहा है, तो आप इसमें थोड़ा और मैदा व स्टार्च दोनों बराबर मात्रा में मिला दें। फिर अपनी पसंद का शेप देकर इनको डीप फ्राई कर लें। इस दौरान ध्यान रखें कि आपको इन्हें पहले लो फ्लेम में पकाना है।