आरयू वेब टीम। देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने सोने की तस्करी के मामले का खुलासा किया है। साथ ही कस्टम की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक हवाई यात्री को पकड़ा है, जिसके कब्जे से डेढ़ किलोग्राम सोना बरामद किया गया है। आरोपित हवाई यात्री बैंकॉक से सोने की तस्करी कर दिल्ली एयरपोर्ट तक लाया था। बरामद किए गए सोने की कीमत 83 लाख रुपये बताई जा रही है।
कस्टम प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक, बैंकॉक से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन तक पहुंचे एक यात्री को रूट प्रोफाइलिंग और शक के आधार पर जांच के लिए रोका गया, जिसकी व्यक्तिगत और लगेज की विस्तृत जांच की गई। जिसकी तलाशी में कस्टम की टीम को कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ, लेकिन जब उसके लगेज की तलाशी ली गयी, तो उसमें एक इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर पाया गया, जिसका वजन सामान्य से ज्यादा लग रहा था।
यह भी पढ़ें- दुबई से प्राइवेट पार्ट में भरकर तस्कर लाया 40 लाख का सोना, लखनऊ एयरपोर्ट पर गया पकड़ा
शक के बिना पर इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर को डिस्मेंटल करने पर उसमें से सोने के बार बरामद किये गए, जिसे बड़ी ही चतुराई से वाटर हीटर के भीतर कॉपर के सिलेंडरिकल शेप वाले कवर के अंदर काले रंग से कोट करके छिपा कर रखा गया था। बरामद किए गए कट गोल्ड बार का वजन 1500 ग्राम है, जिसकी कीमत 83 लाख रुपये बताई जा रही है।
इस मामले में कस्टम की टीम ने कस्टम्स एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत बरामद सोने को जब्त कर लिया है और कस्टम्स एक्ट के सेक्शन 104 के तहत आरोपित हवाई यात्री को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई।