‘यूपी जोड़ो यात्रा’ के समापन पर अविनाश पांडे ने कहा, मोदी सरकार कर रही संविधान से खिलवाड़, विरोध में खड़े होने का आ गया वक्‍त

यूपी जोड़ो यात्रा समापन
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते अविनाश पांडे साथ में कांग्रेस के नेतागण।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। 18 दिनों से चल रही कांग्रेस की ‘यूपी जोड़ो यात्रा’ आज लखनऊ के शहीद स्‍मारक पहुंची। जहां शहीदों को नमन करते हुए यात्रा का समापन किया गया। इस मौके पर कांग्रेस के राष्‍ट्रीय सचिव व यूपी के नवनियुक्त प्रभारी अविनाश पांडे ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि मोदी सरकार संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही और एक अघोषित सा आपातकाल देश में लगा रखा है, अब उसके खिलाफ खड़े होने का वक्त आ गया है।

साथ ही यूपी प्रभारी ने कहा कि 18 दिन से चल रही ‘यूपी जोड़ो यात्रा’ के दौरान जो जन समस्याएं सामने आयीं, उन्हें एक प्रतिवेदन का रूप देकर योगी सरकार को प्रेषित कर अविलंब उनके समाधान की मांग की जायेगी।

अविनाश पांडे ने इस मौके पर जनता की दस समस्याओं की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में गन्ना किसानों की समस्या, उनका शीघ्र भुगतान, किसानों का कर्ज व बिजली का बिल माफ हो, बंद चीनी मिलों को फिर से शुरू किया जाये, कमजोर परिवार की महिलाओं को छह हजार रुपये प्रति माह, न्यून्तम आय दी जाये। इसके अलावा जातिगत जनगणना कराने के साथ सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों के लिए भर्ती निकाल युवाओं को मौका दिया जाए।

यह भी पढ़ें- खड़गे ने जारी किया भारत जोड़ो न्याय यात्रा का लोगो, राहुल बोले, न्याय का हक मिलने तक रहेगी जारी

साथ ही कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता से महासचिव ने कहा कि जननायक राहुल गांधी की 14 जनवरी से शुरू होने वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में हम सबको शामिल होकर सफल बनाना है और लोकतांत्रिक विचारों की इस लड़ाई को जन-जन तक पहुंचाना है।

कांग्रेस के इन नेताओं ने भी किया कार्यक्रम को संबोधित

इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय राय ने ‘यूपी जोड़ो यात्रा’ के यात्रियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप के हौसले के बिना यह यात्रा संभव न होती। उन्होंने शहीद स्मारक पर उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि यहां से यह संकल्प लेकर जाये कि 2024 में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेगे।

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि गंगा-जमुनी तहजीब ही इस देश की वास्तविक पहचान है।

सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि हमें अभी से ही युद्ध स्तर पर जुट जाना है, और संगठन को मजबूत करते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करनी है।

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यह यात्रा का समापन नहीं, शुरुआत है। जो आगे चलकर राहुल गांधी की न्याय यात्रा में तब्दील हो जाएगी और यह संघर्ष निरंतर जारी रहेगा।

पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने कहा कि हम लोगों को जुझारू अध्यक्ष मिला है हमें कंधे से कंधा मिलाकर चलना है और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करना है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि कांग्रेस संघर्ष व बलिदान की पार्टी है हम किसी भी तानाशाह के जुल्म के आगे झुकने वाले नहीं है।

वहीं विधायक वीरेंद्र चौधरी यात्रा की सफलता का सारा श्रेय कांग्रेस के समर्पित व ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को दिया। इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र विभाकर शास्त्री ने धन्यवाद ज्ञापित कर यात्रा के समापन की घोषणा की। संचालन राष्ट्रीय सचिव सहप्रभारी उत्‍तर प्रदेश धीरज गुर्जर व तौकीर आलम ने किया।

जगह-जगह फूल-मालाओं से हुआ यात्रा का स्‍वागत

कांग्रेस प्रवक्‍ता सीपी राय ने बताया कि इसके पूर्व यात्रा रकाबगंज से शुरू होकर सुभाष मार्ग होते हुए रानीगंज पहुंची। जहां प्रदेश महासचिव मुकेश सिंह चौहान ने तथा नाका हिंडोला पहुंचने पर प्रदेश उपाध्यक्ष शरद मिश्रा ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।

इसके बाद यात्रा बांसमंडी चौराहा, चारबाग, हुसैनगंज तिराहे, बर्लिंग्टन चौराहा, कैसरबाग, स्वास्थय भवन चौराहा व गांधी भवन होते हुए शहीद स्मारक स्‍थल पहुंचकर संपन्‍न हुई। इस दौरान रास्‍ते में जगह-जगह लोगों ने यात्रा का फूल-मालाओं व गगनभेदी नारों से स्‍वागत किया।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने शुरू की यूपी जोड़ो यात्रा

पदयात्रा में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, पूर्व सांसद जफर अली नकवी, पूर्व सांसद राशिद अल्वी, पूर्व सांसद कमल किशोर कमाडों, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नकुल दुबे, पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, दीपक सिंह, इन्दल रावत, इमरान मसूद, राजेश तिवारी, विश्वविजय सिंह, मकसूद खान, अनिल यादव, ओमवीर यादव, प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी, डा. उमा शंकर पांडेय, पुनीत पाठक, प्रियंका गुप्ता, प्रदीप सिंह, सचिन रावत, ममता चौधरी, शामीना शफीक, सिद्धीश्री, प्रमोद पांडेय, विकास श्रीवास्तव, वीरेंद्र मदान, सिद्धार्थप्रिय श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह व रिचा कौशिक समेत तमाम नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें।