यूपी बोर्ड एग्जाम में नकल-गड़बड़ी या मिलीभगत करने वाले जाएंगे जेल

नकल पर जेल
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर इस साल किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी या फिर मिलीभगत होती है, तो आरोपित के ऊपर एफआइआर दर्ज की जाएगी साथ ही आरोपित को जेल की हवा खानी पड़ेगी। 22 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही है और यह परीक्षाएं 12 दिनों तक जारी रहेगी। परीक्षा नौ मार्च को समाप्त हो जाएगी।

लखनऊ में यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार ने प्रेसवार्ता कर तैयारी को लेकर जानकारी साझा करते हुए बताया कि परीक्षा समाप्त होने से पहले पेपर सोशल मीडिया पर वायरल करने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही भ्रामक खबरों की जानकारी व सच का पता लगाने के लिए क्विक रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है।

अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में जितने भी अभ्यर्थी और विद्यार्थी नकल करने की इच्छा से आ रहे हैं वह सभी अबकी बार नकल नहीं कर पाएंगे इसके साथ ही अगर कोई भी टीचर नकल करवाता हुआ पकड़ा जाता है या फिर किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी मिलीभगत होने पर टीचर के ऊपर एफआइआर दर्ज की जाएगी साथ ही जेल भी जाना पड़ेगा। राज्य स्तर पर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ के साथ विद्या समीक्षा केंद्र लखनऊ और परिषद मुख्यालय प्रयागराज 0.53 कार्यालय में कमांड को कंट्रोल करने के लिए केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के समस्त परीक्षा केदो पर जनपद स्तरीय कंट्रोल के साथ-साथ मॉनिटरिंग सेंटर पर लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी।

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड की 10वीं,12वीं परीक्षा की तारीखें घोषित, शेड्यूल जारी

इसके साथ ही परीक्षार्थी एवं जनसंख्या की शिकायतों पर तुरंत निदान करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है इसके लिए आप 1800 180 6607/8 तथा परीक्षार्थियों के मां के सवालों को दूर करने के लिए इस हेल्पलाइन नंबर 1800 180 5310/12 पर कॉल कर सकते है। ये सभी प्रकार की व्यवस्था स्थापित करने के साथ-साथ परीक्षा केदो के आसपास सौ मीटर की परिधि में कोई भी व्यक्ति टहलता घूमता हुआ नजर नहीं आना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति एक साथ एक पास खड़े हैं तो उन्हें जिला प्रशासन के अंतर्गत धारा 144 नियम के तहत सभी निर्देश जारी किए गए हैं।

अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा में जानकारी साझा करते हुए बताया है कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए 8256 परीक्षा केंद्र में परीक्षाएं करवाई जाएगी। बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल के लिए 15,71,184 छात्र और 13,76,127 छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा है। यानी कि कुल 29,47,311 छात्रों ने हाई स्कूल परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा था। वही इंटरमीडिएट के लिए 14,28,333 छात्रों ने 11,49,676 छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म कंप्लीट करवाया था, यानी की कुल 25,77,997 विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण फार्म भरा था।

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव, अब बच्‍चों को गांधी-अंबेडकर समेत 49 महापुरुषों के साथ पढ़नी होगी सावरकर की भी जीवनी