आरयू ब्यूरो
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा हमले नरेन्द्र मोदी सरकार पर किये। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि मोदी सरकार ने ढाई साल में अगर एक तिहाई भी अपना चुनावी वादा पूरा किया होता तो परिर्वतन यात्रा निकालने की ड्रामेबाजी नहीं करनी होती। भाजाप में नामी-गिरामी गुंडे है, इसकी शुरूआत गुजरात से होती है। एक सवाल के जवाब पर हंसते हुए बोली कि जो अमित शाह गुंडो की बात कर रहे है, उनका इतिहास सबको पता है। सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा से जनता खासकर मुसलमानों का भरोसा उठ चुका है। अगले चुनाव में चाचा-भतीजा ही एक दूसरें को हराएंगे। उनका बेस यादव वोट बंट चुका है। सपा मुखिया को घर के झगड़ों से समय निकालकर प्रदेश की ध्वस्त हो चुकी कानून-व्यवस्था के साथ ही दिल्ली के बार्डर पर स्थित शहरों के प्रदूषण पर भी ध्यान देना चाहिए।
‘बसपा को भरोसा पूर्ण बहुमत से बनााएगी सरकार, हार मान चुके लोग कर रहे गठबंधन’
गठबंधन के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बसपा को अपने ऊपर पूरा भरोसा है। वह अपने दम पर सरकार बना सकती है। हार माने हुए लोग गठबंधन की बात कर रहे है। सपा ने भी अगर लॉ एण्ड ऑर्डर का ख्याल रखा होता और काम किया होता तो आज उसे गठबंधन और यात्रा की जरूरत नहीं पड़ती। जनता अब इन ड्रामेबाजी में आकर भटकने वाली नहीं है।
‘भाजपा के नेता कर रहे खोखली बयानबाजी, उसकी तरह बसपा ने पूंजीपतियों का नहीं किया विकास’
मायावाती ने कहा कि भाजपा के नेता झूठी और खोखली बयानबाजी कर जनता को गुमराह करना चाहते है। उनका यह कहना सरासर गलत हैं कि बसपा शासनकाल में यूपी में विकास नहीं हुए, जबकि बसपा ने भाजपा की तरह पूंजीपतियों और धन्नासेठों का विकास कर जन विरोधी और किसान विरोधी काम नहीं किया है। बीएसपी के चारों शासनकाल में गरीबों, दलितों, मुस्लिमों, किसानों व अन्य लोगों का विकास हुआ है।
विदेश से काला धन लाकर दे बीजेपी, लोग खुद खरीद लेंगे कार
रविवार को अमित शाह के मारूति कार जनता को देने के बयान पर बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनावी वादा पूरा करते हुए विदेश से काला धन लाकर जनता को 15-20 लाख रूपये दे तो वह अपना विकास खुद करने के साथ ही मारूति कार भी खरीद लेंगे। भाजपा जनता को दोबारा बेवकूफ न बनाएं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ‘परिवर्तन’ लाने का आह्रवहान दिल्ली, बंगाल व बिहार की तरह यूपी में भी बुरी तरह से फेल होगा।